भोजपुरी निर्देशक राजकुमार ने खेसारी लाल यादव को लेकर कह डाली ये बड़ी बात
- भोजपुरी सिनेमा जगत के मशहूर निर्देशक राजकुमार पांडे ने अपनी निजी चैनल को दिए हुए इंटरव्यू के दौरान सुपरस्टार खेसारी लाल यादव संग हुए विवाद को लेकर कहा की खेसारी लाल यादव अपना काम करें और उनके बेटे एक्टर प्रदीप चिंटू पांडे को उसका काम करने दे.

भोजपुरी सिनेमा जगत के मशहूर निर्देशक राजकुमार पांडे ने काफी सारी ब्लॉकबस्टर सुपरहिट फिल्में दी है. वही उनके फैंस चाहते है की राजुकुमार पांडे अपने बेटे प्रदीप चिंटू पांडे के साथ एक फिल्म बनाए. प्रदीप चिंटू पांडे भोजपुरी जगत के काफी जाने माने कलाकार है. अभी हाल ही में राजकुमार पांडे ने एक निजी चैनल को इंटरव्यू देते हुए आपके फैंस के लिए खुशखबरी दी की अब वो एक फिल्म बनाने जा रहे है, जिसका नाम है "राउडी रॉकी". इस फिल्म में राजुकमार पांडे अपने बेटे और एक्टर प्रदीप चिंटू पांडे के साथ दिखाई देने वाले है. साथ ही राजुकमार पांडे ने खेसारी लाल यादव संग हुए विवाद को लेकर भी अपनी बात कहीं है.
भोजपुरी निर्देशक राजुकमार पांडे और सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के बीच विवाद कायम है. खेसारी लाल यादव संग हुए विवाद पर राजुकमार पांडे ने अपने इंटरव्यू में कहा की उनके लिए अब यह बातें पुरानी हो गई है, वो इन सब बातों पर बात ही नहीं करना चाहते है और बस इतना ही कहना चाहेंगे की भोजपुरी इंडस्ट्री में बहुत सारा काम है. अच्छा होगा अगर किसी की बुराई करने के बजाय अपने हिस्सा का काम किया जाए और दूसरे को भी शांति से उसके हिस्से का काम करने दिया जाए.
पिया जाहू जन कलकतिया सॉन्ग पर नीलम गिरी का दिखा बेहद ही क्यूट अंदाज
कोई भी कलाकार अपने जीवन में प्रगति कर रहा है, तो उसमें सिर्फ उसकी जीतोड़ मेहनत है. हर व्यक्ति को इस बात का हक है की वो आपके अधिकार की जमीन ले. राजुकमार पांडे ने खेसारी लाल यादव को सलाह देते हुए कहा की वो खुद भी अपना काम करें और प्रदीप चिंटू पांडे को भी उसका काम करने दे.
अन्य खबरें
'महबूबा महबूबा' गाने पर पूनम दुबे ने बेली डांस से फैंस के बीच मचाई खलबली, देखें
पवन सिंह के इस सॉन्ग पर पूनम दुबे का दिखा बेहद ही दिलकश अंदाज, देखें वीडियो