भोजपुरी फिल्‍म शिवा का सूर्या के ट्रेलर को दर्शकों ने सराहा, दमदार एक्शन देख साउथ की फिल्म से हो रही तुलना

Pallawi Kumari, Last updated: Tue, 9th Nov 2021, 1:21 PM IST
  • भोजपुरी फिल्म 'शिवा का सूर्या' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है. ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है. एक्शन पैक्ड इस फिल्म का ट्रेलर देख दर्शक इसकी तुलना साउथ फिल्म से कर रहे हैं.
एक्शन से भरपूर भोजपुरी फिल्म शिवा का सूर्या के ट्रेलर को मिल रहा दर्शकों का खूब प्यार.

भोजपुरी जगत के जाने माने मशहूर म्यूजिक कंपनी विजय लक्ष्मी भोजपुरी ट्यून पर भोजपुरी फिल्म 'शिवा का सूर्या' का ट्रेलर हाल ही रिलीज किया गया है. विजय लक्ष्मी भोजपुरी ट्यून पर सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों पर आधारित कई गाने आने दिन रिलीज होते हैं. लेकिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों द्वारा इसे खूब पसंद किया जा रहा है. 2 नवंबर को शिवा का सूर्या ट्रेलर रिलीज किया गया था. यह एक एक्शन पैक्ड फिल्म है. ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन देखने के बाद दर्शक इसकी तुलना साउथ की फिल्मों से कर रहे हैं.

शिवा का सूर्या पारिवारिक फिल्म है, इसका निर्देशन सुब्बाराव गोसांगी ने किया है. इसमें भोजपुरी जगत के चर्चित एक्टर शिव कांतिमणि, पॉपुलर एक्ट्रेस पाखी हेगड़े, निसार खान और प्रीति शुक्ला जैसे कलाकर अहम किरदार में नजर आएंगे. इसका निर्माण श्री गौरी प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया है.फिल्म में एक्शन के साथ साथ इमोशन टच भी जो़ड़ा गया है. फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में की गई है.

भावुक कर देगा अक्षरा सिंह का भोजपुरी छठ गीत बड़ा भाग पवले बाड़े सुनकर भर आएंगी आंखें

बता दें कि फिल्‍म ‘शिवा का सूर्या’ में साउथ के जाने माने एक्टरशिव कांतिमणि और भोजपुरी की पाखी हेगड़े के साथ निसार खान, प्रीति शुक्ला, देव सिंह, मंटू लाल, हैरी जोशी, नीलम, संजीव वर्मा, बबिता सिंह, प्रकाश जैश, मंटू लाल यादव, निशा दुबे, कार्तिकेय, गुड्डू सुर्दशन, गौतम राज, राजेंद्र, खुशबू लीड रोल में हैं. फिल्म निर्माता गन्ता श्रीनिवास राव और कोल्लीपुर श्रीनिवास हैं. निर्देशक सुब्बाराव गोसांग हैं. फिल्‍म में म्यूजिक ओम झा, डीओपी सूर्या प्रकाश और आर्ट शेरा का है. पीआरओ रंजन सिन्हा है. कोरियोग्राफर रेडी राजू, बैकग्राउंड म्‍यूजिक जेबू, एक्‍शन रामकृष्‍णा और एडिटर संतोष हड़वडे का हैं.

यहां देखिए भोजपुरी फिल्म शिवा का सूर्या का ट्रेलर वीडियो-

छठ पर सुनें रितेश पांडे, पवन से लेकर खेसारी ये भोजपुरी गीत, सूरुज देव और छठी मईया की गूंज से माहौल होगा भक्तिमय

अन्य खबरें