विवादों पर पावर स्टार पवन सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'बोलूंगा तो हो जाएगी दिक्कत'

Pallawi Kumari, Last updated: Fri, 17th Dec 2021, 4:31 PM IST
  • भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज कलाकार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच का विवाद बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच पवन सिंह फेसबुक पर लाइव आए और बिना नाम लिए खेसारी पर जमकर हमला बोला.
 फेसबुक लाइव आकर खेसारी लाल पर बरसें पवन सिंह

भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह और खेसारीलाल यादव के बीच शुरू हुआ विवाद बढ़ता ही जा रहा है. इसविवाद के बीच आज पवन सिंह फेसबुक पर लाउव और चुप्पी तोड़ी. उन्होंने साफ साफ कहा कि, मैं सभी कलाकारों का सम्मान करता हूँ. भोजपुरी किसी एक की नहीं, बल्कि सभी के प्रयास से आगे बढ़ रही है. लेकिन कुछ लोग सिर्फ़ बड़बड़ा रहे हैं. पवन कहते हैं, बोलना नहीं चाहता हूं बाबू. बोलूंगा तो दिक्कत हो जाएगी. वैसे भी हर चीज का जवाब समय ही दे देता हैं.

पवन ने ये सारी बातें फेसबुक लाइव में कहीं. साथ ही उन्होंने अपनी गलती भी स्वीकार के माफी मांगी और कहा कि हर चीज के बर्दाश्त की एक हद होती है. पवन ने रवि किशन, मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव निरहुआ, कुणाल सिंह से लेकर कल्लू, समर सिंह, रितेश पांडेय, राकेश मिश्रा, अंकुश राजा, प्रमोद प्रेमी, दीपक दिलदार समेत तमाम कलाकरों का नाम लेते हुए कहा कि इन सभी के लिए मेरे दिल में आदर है. 

खेसारी-अक्षरा के बाद पवन सिंह संग नजर आएंगे रैपर बादशाह, मुंबई में मुलाकात की फोटो वायरल

पवन ने कहा, कलाकारों की कोई जाति नहीं होती. मैं कलाकारों और अपने दर्शकों का सम्मान करता हूँ. मैं खुद को जनता के पांव को धुली समझता हूं. मुझे खुशी होती है, जब हमारे भोजपुरी के कलाकारों को मिलियन व्यूज मिलते हैं. मैं भी हमेशा नया करने की कोशिश करता हूँ.

फेसबुक लाइव में पवन ने भोजपुरी की बेहतरी की बात करते हुए समर सिंह के मामले को भी उठाया और तंज करते हुए कहा कि कहीं पहलवानी हो रहा है, कहीं अखाड़ा, ये सब मुझे नहीं करना. साथ ही पवन ने भोजपुरी में भिखारी ठाकुर और महेंद्र मिसिर के जिक्र पर भी बिना नाम लिए खेसारीलाल यादव को लपेट लिया और खुला चैलेंज दे दिया. पवन ने कहा कि सिर्फ बात करने से होगा. इतना ही है तो दोनों बैठते हैं हारमोनियम लेकर. देखते हैं कौन कितना भिखारी ठाकुर को गा पाता है.

बता दें कि इससे पहले भी पवन ने पटना में एक कार्यक्रम के दौरान बिना नाम लिए खेसारी लाल यादव पर निशाने पर ले लिया था और कहा था कि ‘कुछ लोग अकड़ में रहते हैं और 5 हजार में कहीं भी गाना गाते हैं.’अब लाइव में भी पवन ने इसका जिक्र किया.

उर्फी जावेद ने पहनी ऐसी जालीदार ड्रेस कि सब दिखा आर-पार, कैमरे में कैद हुई एक-एक चीज

 

 

अन्य खबरें