पवन सिंह का भोजपुरी सॉन्ग 'आरा जिला उखाड़ देला किला' यूट्यूब पर उड़ा रहा गर्दा
- भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का गाना 'आरा जिला उखाड़ देला किला' यूट्यूब पर गर्दा उडा रहा है. गाने को सभी इतना पसंद कर रहे हैं कि इसने यूट्यूब पर 10 मिलियन का आंकड़ा पार कर दिया है.

भोजपुरी सिंगर और सुपरस्टार पवन सिंह अपनी गायिकी से हर किसी को अपना दीवाना बना लेते हैं. हर मौके पर उनके गाने सुने जाते हैं. फिर चाहे वह तीज त्योहार हो, शादी ब्याह हो या सेलिब्रेशन का समय. हर माहौल में पवन सिंह के गाने रंग जमा देते हैं.
इन दिनों पवन सिंह का एक पुराना भोजपुरी सॉन्ग काफी छाया हुआ है. पवन सिंग का गाना 'आरा जिला उखाड़ देला किला' दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.गाने की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि, इस गाने को यूट्यूब पर अबतक 10 मिलियन से अधिक बार देखा जा सकता है.
'आरा जिला उखाड़ देला किला' गान को खुद पवन सिंह ने गाया है. पवन सिंह के साथ मशहूर भोजपुरी भोजपुरी सिंगर इंदु सोनाली ने भी इस गाने को गाया है. खास बात यह है कि 'आरा जिला उखाड़ देला किला' गाने में पवन सिंह का धमाकेदार डांस भी देखने को मिल रहा है. गाने में पवन एक्ट्रेस सीमा सिंह के साथ खूब ठुमके लगाते दिखाई दे रहे हैं. आप भी देखिए आरा जिला उखाड़ देला किला का वीडियो.
अन्य खबरें
पवन सिंह का भोजपुरी सॉन्ग 'बड़ा जालीदार बा तोहार कुर्ती' यूट्यूब पर मचा रहा धूम
निरहुआ और आम्रपाली दुबे के गाने 'लव दहेज' ने तोड़ रहा व्यूज का रिकॉर्ड, देखें
पवन सिंह के इस पार्टी सॉन्ग 'छपरा से आवता डांसर' ने बनाया फैंस को दीवाना, देखें
काजल के प्यार में दीवाने खेसारी लाल लगा रहे अजब-गजब जुगाड़ देखकर छूट जाएगी हंसी