अंजलि गौरव के भोजपुरी भक्ति गाने 'मैया के सिंह सावरी' फैंस को भाया, देखें वीडियो

Smart News Team, Last updated: Sun, 6th Jun 2021, 11:41 AM IST
  • भोजपुरी सिंगर अंजलि गौरव ने अपनी आवाज का जादू कई गानों में चलाया है. उनके गाने अक्सर यूट्यूब पर वायरल होते हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. हाल में उनका एक भक्तिव गीत 'मैया के सिंह सावरी' फैंस के बीच जमकर वायरल हो रहा है. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने पर काफी व्यूज भी आ चुके हैं.
Anjali Gaurav Devi Geet Bhakti Song Video

भोजपुरी सिंगर अंजलि गौरव ने कई हिट भक्ति गीतों में अपनी आवाज दी है, जिनको काफी पसंद किया जाता है. इसके अलावा उनके भक्ति गीतों को काफी पसंद किया जाता है. उनके गीत यूट्यूब पर काफी वायरल होते हैं, जिन पर काफी संख्या में व्यूज देखने को मिलते हैं. हाल में उनका एक भक्तिव गीत 'मैया के सिंह सावरी' फैंस के बीच जमकर वायरल हो रहा है. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. 

अंजलि गौरव का ये एक देवी मां पर आधारित सॉन्ग हैं, जो इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो में अंजलि गौरव देवी मां के मंदिर में बैठी नजर आ रही हैं. साथ ही वो पीले रंग की साड़ी और लाल रंग की चुन्नी ओढ़े नजर आ रही हैं. गाने के वीडियो को भी काफी पसंद किया जा रहा है. गाने में अंजलि गौरव झूम झूम कर देवी मां का गीत गाती हुई नजर आ रही हैं. 

देवी मां के नाम काजल राघवानी ने गाया 'अमवा ना भावे माई के' गाना, वीडियो वायरल

उनके इस गाने के वीडियो पर अब तक 403,442 की संख्या में व्यूज आ चुके हैं. साथ ही गाने पर काफी संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. वहीं अगर इस गाने के बारे में बात करें तो, इसको खुद अंजलि गौरव ने अपनी आवाज दी है. इसके बोल सोनू सरगम ने लिखे हैं, जबकि गाने को संगीत आर्य भट्टाचार्य ने दिया है.

अंजलि भारद्वाज और मोना सिंह का गाना 'कंवर भजन' दर्शकों को भाया, वीडियो वायरल

अन्य खबरें