अंकुश राजा ने शेयर की दमदार कपल वीडियो, 'लईकी के लाईन लाग जाई' पर कर रहे रोमांस

Smart News Team, Last updated: Mon, 21st Jun 2021, 11:00 PM IST
  • भोजपुरी सिंगर अंकुश राजा अपने गानों को लेकर काफी पसंद किए जाते हैं. उनके गाने यूट्यूब पर धूम मचाते हैं. इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने गानों के वीडियो और फोटो को शेयर करते रहते हैं. हाल में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक रोमांटिक वीडियो शेयर की है. वीडियो में एक्टर और एक्ट्रेस उनके गाने 'लईकी के लाईन लाग जाई' पर रोमांस कर रहे हैं.
Bhojpuri Singer Ankush Raja

भोजपुरी इंडस्ट्री के एक्टर और सिंगर अंकुश राजा ने काफी कम समय में इंडस्ट्री और अपने फैंस के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है. उनके अभिनय और गानों को काफी पसंद किया जाता है. इसके अलावा अंकुश राजा अपने फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहते हैं. हाल में अंकुश राजा ने इंस्टाग्राम पर एक रोमांटिक वीडियो शेयर की है. 

वीडियो में एक्टर और एक्ट्रेस उनके गाने 'लईकी के लाईन लाग जाई' पर रोमांस कर रहे हैं. अंकुश राजा द्वारा शेयर की गई इस वीडियो को उनके फैंस द्वारा काफी पसंद की जा रही है. साथ ही अंकुश राजा इस वीडियो को शेयर करते हुए वो लिखते हैं 'Laiki ke line lag jai aapka #ankushrajaofficial'. वहीं अंकुश राजा के इस वीडियो पर अब तक हजारों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. 

सिंगर अंकुश राजा के स्टाइल के फैंस हो रहे दीवाने, जबरदस्त फोटो की शेयर

फैंस कमेंट्स कर दोनों की जोड़ी और वीडियो की तारीफ कर रहे हैं. वहीं अगर अंकुश राजा के बारे में बात करें तो, उनको लाखों की संख्या में फैंस फॉलो करते हैं. इसके अलावा उनके गाने यूट्यूब पर काफी वायरल होते हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. इसके अलावा उनके गानों पर मिलियन में व्यूज देखने को मिलते हैं. इसके अलावा भी उनके काफी गाने रिलीज होने वाले हैं.

ट्रेंडिंग GTA म्यूजिक पर अंकुश राजा ने शेयर की दोस्त संग जबरदस्त वीडियो, देखें

अन्य खबरें