अंकुश राजा और शिल्पी राज का गाना 'फंसाली बंगलिनिया' उड़ा रहा गरदा, देखें वीडियो

Smart News Team, Last updated: Fri, 11th Jun 2021, 11:41 PM IST
  • भोजपुरी इंडस्ट्री के सिंगर अंकुश राजा और शिप्ली राज अपने गानों को लेकर काफी पसंद किए जाते हैं. दोनों के गाने यूट्यूब पर धूम मचाते हैं. उनके गानों पर काफी भारी संख्या में व्यूज भी देखने को मिलते हैं. हाल में दोनों का एक धमाकेदार गाना 'फंसाली बंगलिनिया' यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. गाने को दर्शकों का बेहद प्यार मिल रहा है.
Ankush Raja Shilpi Raj Song Fansali Bangliniya Video

भोजपुरी इंडस्ट्री के एक्टर और सिंगर अंकुश राजा ने काफी कम समय में इंडस्ट्री और अपने फैंस के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है. उनके अभिनय और गानों को काफी पसंद किया जाता है. इसके अलावा उनके गानों पर मिलियन्स में व्यूज देखने को मिलते हैं. हाल में उनका एक ऐसा ही धमाकेदार गाना 'फंसाली बंगलिनिया' यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो में उनके साथ एक्ट्रेस महिमा सिंह भी नजर आ रही हैं. 

गाने के वीडियो को और बोलों को काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही गाने के वीडियो में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. साथ ही गाने के वीडियो में दोनों के बीच केमिस्ट्री भी फैंस को बेहद भा रही है. अंकुश राजा के इस गाने के वीडियो पर अब तक 49,064,842 की संख्या में व्यूज आ चुके हैं. साथ ही गाने के वीडियो पर अब तक लाखों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. 

अंकुश राजा और शिल्पी राजी का गाना 'कुंवारे में गंगा नहईले बानी' मचा रहा धूम

वहीं फैंस कमेंट्स कर गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इसके अलावा अगर इस गाने के बारे में बात करें तो, इसको अंकुश राजा और शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है. वहीं इसके बोल बोस रामपुरी ने लिखे हैं, जबकि गाने को संगीत आर्य शर्मा ने दिया है. इतना ही नहीं दोनों के गाने अक्सर ही यूट्यूब पर वायरल होते रहते हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है.

अंकुश राजा के गाने धमाकेदार 'जिया करेजा' फैंस के बीच मचा रहा तबाही, वीडियो वायरल

अन्य खबरें