अंकुश राजा का गाना 'भतार अईब की ना' रिलीज होते ही दर्शकों को भाया, देखें

Smart News Team, Last updated: Sat, 10th Jul 2021, 10:31 PM IST
  • भोजपुरी इंडस्ट्री के एक्टर और सिंगर अंकुश राजा अपने गानों को लेकर काफी पसंद किए जाते हैं. उनके गाने यूट्यूब पर धमाका करते हैं. उनके गानों पर काफी संख्या में व्यूज भी देखने को मिलते हैं. आज अंकुश राजा का एक धमाकेदार गाना 'भतार अईब की ना' यूट्यूब पर धूम मचा रहा है, जिसको काफी पसंद किया जा रहा है.
अंकुश राजा का गाना 'भतार अईब की ना'

भोजपुरी इंडस्ट्री के उभरते हुए एक्टर और सिंगर अंकुश राजा ने बेहद ही कम समय में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. उनके अभिनय और गानों को काफी पसंद किया जाता है. उनके गाने यूट्यूब पर फैंस और दर्शकों के बीच धूम मचाते हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. इसके अलावा अंकुश राजा के गाने अक्सर ही यूट्यूब पर काफी वायरल होते हैं, जिनको काफी देखा और पसंद किया जाता है. साथ ही उनके गानों पर मिलियन में व्यूज देखने को मिलते हैं. 

वहीं इन दिनों अंकुश राजा का एक धमाकेदार गाना 'भतार अईब की ना' यूट्यूब पर रिलीज हुआ है, दर्शकों के बीच धूम मचा रहा है. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो में अंकुश के साथ एक्ट्रेस तृषा कर मधु नजर आ रही हैं. गाने में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने में दोनों के बीच प्यार भरी नोक-झोंक देखने को मिल रही है. गाने के वीडियो के साथ-साथ गाने के बोलों को काफी पसंद किया जा रहा है. 

राजा की शादी में भाई अंकुश ने धमाकेदार डांस, 'देख ला ए साली' गाना हो रहा वायरल

दोनों के इस रोमांटिक गाने पर अब तक 162,630 की संख्या में व्यूज आ चुके हैं. साथ ही गाने के वीडियो पर काफी संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. वहीं अगर इस गाने के बारे में बात करें तो, इसको अंकुश राजा ने गाया है. वहीं गाने के लिरिक्स बोस रामपुरी ने लिखे हैं, जबकि गाने को संगीत रौशन सिंह ने दिया है. इसके अलावा भी उनके गाने आए दिन रिलीज होते हैं और वायरल हो जाते हैं.

अंकुश राजा का गाना 'कमर लपकउआ' ने दिन में बटोरे 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज, देखें

अन्य खबरें