भोजपुरी गाने 'छोड़ी ए बलमु' ने मचाया तहलका, देखें अंकुश राजा का धमाकेदार वीडियो
- भोजपुरी इंडस्ट्री के एक्टर और सिंगर अंकुश राजा अपने गानों को लेकर काफी पसंद किए जाते हैं. उनके गाने यूट्यूब पर धमाका करते हैं. साथ ही उनके गानों पर काफी भारी संख्या में व्यूज भी देखने को मिलते हैं. हाल में उनका एक ही धमाकेदार गाना 'छोड़ी ए बलमु' यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. गाने को दर्शकों का बेहद प्यार मिल रहा है.

भोजपुरी इंडस्ट्री के उभरते हुए एक्टर और सिंगर अंकुश राजा ने बेहद ही कम समय में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. उनके अभिनय और गानों को काफी पसंद किया जाता है. उनके गाने यूट्यूब पर फैंस और दर्शकों के बीच धूम मचाते हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. इसके अलावा अंकुश राजा के गाने अक्सर ही यूट्यूब पर काफी वायरल होते हैं, जिनको काफी देखा और पसंद किया जाता है. इसके अलावा उनके गानों पर मिलियन्स में व्यूज देखने को मिलते हैं.
हाल में उनका एक ही धमाकेदार गाना 'छोड़ी ए बलमु' यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. गाने को दर्शकों का बेहद प्यार मिल रहा है. गाने के वीडियो में अंकुश राजा दूल्हे के किरदार में नजर आ रहे हैं और नई नेवेली दुल्हन के साथ रोमांस और जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. गाने के वीडियो में दोनों की जोड़ी साथ में काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही गाने के वीडियो पर अब तक 6,951,191 की संख्या में व्यूज आ चुके हैं.
गोलू गोल्ड के गाने 'ताक देतु छोटी तऽ मर जईती' ने फैंस झूमने पर किया मजबूर, देखें
साथ ही गाने पर काफी संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. वहीं अगर इस गाने के बारे में बात करें तो, इसको खुद अंकुश ने अपनी शानदार आवाज दी है. गाने के लिरिक्स पवन बानजो ने लिखे हैं, जबकि गाने को म्यूजिक राउसन सिंह ने दिया है. बता दें कि गाने को भोजपुरी यूट्यूब चैनल वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स पर पिछले साल 2020 में रिलीज किया गया था.
सहारा चेयरमैन सुब्रत रॉय पर बायोपिक, बर्थडे 10 जून को टाइटल, स्टारकास्ट का एलान
अन्य खबरें
खेसारी लाल का गाना 'डबल चोटी' फैंस के बीच मचा रहा गदर, आ रहे ताबड़तोड़ व्यूज
सहारा चेयरमैन सुब्रत रॉय पर बायोपिक, बर्थडे 10 जून को टाइटल, स्टारकास्ट का एलान
तारा सुतारिया की खूबसूरत फोटो, दिल दे बैठे फैंस- लेटेस्ट Photos
गोलू गोल्ड के गाने 'ताक देतु छोटी तऽ मर जईती' ने फैंस झूमने पर किया मजबूर, देखें