अंकुश राजा का गाना 'गवना कराके लुधियाना बानी जी' फैंस के बीच उड़ा रहा गरदा
- भोजपुरी इंडस्ट्री के सिंगर अंकुश राजा अपने गानों को लेकर काफी पसंद किए जाते हैं. उनके गाने यूट्यूब पर धमाका करते हैं. साथ ही उनके गानों पर काफी भारी संख्या में व्यूज भी देखने को मिलते हैं. हाल में उनका एक ही धमाकेदार गाना 'गवना कराके लुधियाना बानी जी' यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. गाने को दर्शकों का बेहद प्यार मिल रहा है.

भोजपुरी इंडस्ट्री के चमकते हुए एक्टर और सिंगर अंकुश राजा ने काफी कम समय में इंडस्ट्री और अपने फैंस के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है. उनके अभिनय और गानों को काफी पसंद किया जाता है. उनके गाने यूट्यूब पर फैंस और दर्शकों के बीच धूम मचाते हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. इसके अलावा अंकुश राजा के गाने अक्सर ही यूट्यूब पर काफी वायरल होते हैं, जिनको काफी देखा और पसंद किया जाता है.
इसके अलावा उनके गानों पर मिलियन्स में व्यूज देखने को मिलते हैं. हाल में उनका एक ऐसा ही धमाकेदार और रोमांटिक गाना 'गवना कराके लुधियाना बानी जी' यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो में अंकुश राजा के साथ एक्ट्रेस महिमा सिंह नजर आ रही हैं. गाने के वीडियो में दोनों का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है, जिसको दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. गाने में दोनों की जोड़ी साथ में कमाल नजर आ रही हैं.
भोजपुरी गाने 'छोड़ी ए बलमु' ने मचाया तहलका, देखें अंकुश राजा का धमाकेदार वीडियो
दोनों के इस रोमांटिक गाने को दर्शकों का बेहद प्यार मिल रहा है. साथ ही उनके इस गाने के वीडियो पर अब तक 1,931,727 की संख्या में व्यूज आ चुके हैं. साथ ही गाने पर काफी संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. वहीं अगर इस गाने के बारे में बात करें तो, इसको खुद अंकुश राजा ने अपनी आवाज दी है. साथ ही गाने के बोल बोस रामपुरी ने लिखे हैं, जबकि गाने को म्यूजिक छोटू रावत ने दिया है.
गोलू गोल्ड के गाने 'ताक देतु छोटी तऽ मर जईती' ने फैंस झूमने पर किया मजबूर, देखें
अन्य खबरें
अनन्या पांडे ने शेयर किया क्यूट लुक, देखें फोटो
रानी चटर्जी ने दोस्त संग मस्ती करते हुए शेयर की फनी वीडियो, साथ लिखी ये बात
भोजपुरी गाने 'छोड़ी ए बलमु' ने मचाया तहलका, देखें अंकुश राजा का धमाकेदार वीडियो
खेसारी लाल का गाना 'डबल चोटी' फैंस के बीच मचा रहा गदर, आ रहे ताबड़तोड़ व्यूज