अंकुश राजा का गाना 'सुतेला भतार खरिहानी में' मचा रहा धमाल, देखें दमदार वीडियो
- भोजपुरी इंडस्ट्री के एक्टर और सिंगर अंकुश राजा अपने गानों को लेकर काफी पसंद किए जाते हैं. उनके गाने यूट्यूब पर धमाका करते हैं. उनके गानों पर काफी संख्या में व्यूज भी देखने को मिलते हैं. इन दिनों अंकुश राजा का एक धमाकेदार गाना 'सुतेला भतार खरिहानी में' यूट्यूब पर धूम मचा रहा है, जिसको काफी पसंद किया जा रहा है.

भोजपुरी इंडस्ट्री के उभरते हुए एक्टर और सिंगर अंकुश राजा ने बेहद ही कम समय में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. उनके अभिनय और गानों को काफी पसंद किया जाता है. उनके गाने यूट्यूब पर फैंस और दर्शकों के बीच धूम मचाते हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. इसके अलावा अंकुश राजा के गाने अक्सर ही यूट्यूब पर काफी वायरल होते हैं, जिनको काफी देखा और पसंद किया जाता है.
साथ ही उनके गानों पर मिलियन में व्यूज देखने को मिलते हैं. वहीं इन दिनों अंकुश राजा का एक धमाकेदार गाना 'सुतेला भतार खरिहानी में' यूट्यूब पर धूम मचा रहा है, जिसको काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो के साथ-साथ गाने के बोलों को भी काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो में अंकुश राजा के साथ एक्ट्रेस नजर आ रही हैं. गाने को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है.
अंकुश राजा का गाना 'भतार अईब की ना' रिलीज होते ही दर्शकों को भाया, देखें
गाने के वीडियो पर अब तक 13,017,077 की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. गाने पर लाखों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. वहीं अगर गाने के बारे में बात करें तो, इसको अंकुश राजा और शिल्पी राजी ने साथ मिलकर गाया है. वहीं गाने के बोल बॉस रामपुरी ने लिखे हैं, जबकि गाने को संगीत छोटू रावत ने दिया है. इसके अलावा भी अंकुश राजा के गाने आए दिन रिलीज होते हैं और वायरल हो जाते हैं.
सावन के मौके पर अंकुश राजा का गाना 'जलवा चढ़ईले बानी' मचा रहा धूम, आ रहे व्यूज
अन्य खबरें
राकेश मिश्रा के गाने 'फर देहला सदिया' ने बटोरे 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज, देखें
राकेश मिश्रा के गाने 'गरम समोसा' ने दर्शकों के बीच उड़ाया गरदा, देखें वीडियो
खेसारी लाल के गाने 'मालवा के बेटा मामा कहता' ने मचाई जबरदस्त धूम,आए मिलियन व्यूज
खेसारी लाल के गाने 'लागेलु जहर' ने रिलीज होते ही मचा दिया धमाल, आए मिलियन व्यूज