अंतरा सिंह और गुंजन सिंह का गाना 'सईया के साथ सोना पड़ेगा' बटोर रहा मिलियन व्यूज

Smart News Team, Last updated: Tue, 8th Jun 2021, 10:42 PM IST
  • भोजपुरी सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका और गुंजन सिंह के गाने यूट्यूब पर काफी वायरल होते हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. दोनों के गानों पर करोड़ों की संख्या में व्यूज देखने को मिलते हैं. हाल में दोनों का एक ऐसा ही धमाकेदार गाना ‘सईया के साथ सोना पड़ेगा’ यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है.
Antra Singh Gunjan Singh Song Saiya Ke Saath Sona Padega Video

भोजपुरी सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका और गुंजन सिंह के गाने ने इंडस्ट्री के कई हिट गानों को साथ में काम किया है. इसके अलावा दोनों के गानों को बेहद पसंद किया जाता है. दोनों के गाने हिट साबित होते हैं. साथ ही दोनों के गानों के वीडियो पर मिलियन्स की संख्या में व्यूज देखमने को मिलते हैं. साथ ही उनके गाने यूट्यूब पर काफी वायरल होते है. 

इसके साथ ही आए दिन उनके गाने रिलीज होते हैं, जिनको काफी पसंद किया जा रहा है. इन दिनों दोनों का एक ऐसा ही धमाकेदार गाना ‘सईया के साथ सोना पड़ेगा’ यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही गाने के वीडियो के साथ-साथ गाने बोलों को काफी पसंद किया जा रहा है. 

अंतरा सिंह के धमाकेदार गाने 'बल्ब जरत रहे' ने फैंस के बीच मचाया बवाल, देखें

दोनों के इस गाने के वीडियो पर अब तक 12,065,112 की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. गाने के वीडियो पर हजारों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. वहीं अगर गाने के बारे में बात करें तो, इसको खुद अंतरा सिंह प्रियंका और गुंजन सिंह ने गाना है. वहीं इसके बोल अर्जुन शर्मा ने लिखे हैं, जबकि इसका म्यूजिक रोशन सिंह ने दिया है.

अंतरा सिंह का दमदार गाना 'सलवार सरदियाईल बा' फैंस के बीच उड़ा रहा गरदा, देखें

अन्य खबरें