'देवर साला चुम्मा लेता है' गाने पर अंतरा सिंह ने दिए जबरदस्त एक्सप्रेशन, देखें
- भोजपुरी सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका के गाने आए दिन रिलीज होते हैं और काफी पसंद किए जाते है. इसके अलावा अंतरा सिंह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी फोटो वीडियो शेयर करती हैं. हाल में अंतरा सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपने गाने 'देवर साला चुम्मा लेता है' पर वीडियो शेयर की है, जिसको काफी पसंद किया जा रहा है.

भोजपुरी इंडस्ट्री की सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका ने इंडस्ट्री में अपने गानों से अपनी अलग पचान बना चुकी हैं. उनके गानों और दमदार आवाज को बेहद पसंद किया जाता है. उनको लाखों की संख्या में फैंन फॉलो करते हैं. इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल में अंतरा सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो शेयर किया है.
वीडीयो में वो अपनी ही गाने 'देवर साला चुम्मा लेता है' पर लिप्सिंग करती हुई नजर आ रही है. अंतरा सिंह के इस धमाकेदार वीडियो को उनके फैंस द्वारा काफी पसंद की जा रही है. वीडियो में अंतरा सिंह के अंदाज को भी उनके फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए वो लिखती हैं 'देवर साला चुम्मा लेता है'. वीडियो पर अब तक काफी संख्या में लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं.
अंतरा सिंह ने अपने गाने 'जब आटी तो भतरे आटी' पर दिए दमदार एक्सप्रेशन, देखें
साथ ही फैंस कमेंट्स उनकी जमकर तारीफें कर रहे हैं. वहीं अगर अंतपा सिंह के गाने में बात करें तो, तो उनको लाखों की संख्या में फैंस फॉलो करते हैं. साथ ही अंनता सिंह ने साथ कई स्टार्स के साथ उनके धमाकेदार गाने रिलीज हो चुके हैं, जो काफी पसंद किए जाते हैं. साथ ही उनके गाने की वीडियो यूट्यूब पर भी काफी वायरल रहते हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है.
अन्य खबरें
अक्षरा सिंह के बोल्ड लुक ने सोशल मीडिया पर बढ़ाया तापमान, देखें फोटो
किटकैट जवानी सॉन्ग पर अक्षरा सिंह ने बेस्टी संग दिखाए बोल्ड मूव्स, देखें वीडियो
क्रिस्टल डिसूजा को स्विमसूट में देख नजरें हटाना होगा मुश्किल, देखेंं बोल्ड फोटो
दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने बताया कैसे करें कोरोना से खुद का बचाव-Video