अंतरा सिंह का गाना 'सर्दी में संईया सटल रहे' दर्शकों के बीच मचा रहा धूम, देखे
- भोजपुरी सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका के गाने यूट्यूब पर काफी वायरल होते हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. उनके गानों पर करोड़ों की संख्या में व्यूज देखने को मिलते हैं. हाल में उनका एक ऐसा ही धमाकेदार गाना ‘सर्दी में संईया सटल रहे’ यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है.

भोजपुरी सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका ने इंडस्ट्री के स्टार्स के साथ गानों में काम किया है. अंतरा सिंह के गानों को बेहद पसंद किया जाता है. उनके गाने हिट साबित होते हैं. साथ ही उनके गानों के वीडियो पर मिलियन्स की संख्या में व्यूज देखमने को मिलते हैं. साथ ही उनके गाने यूट्यूब पर काफी वायरल होते है. इसके साथ ही आए दिन उनके गाने रिलीज होते हैं, जिनको काफी पसंद किया जा रहा है. हाल में अंतरा सिंह का एक ऐसा ही धमाकेदार और जबरदस्त गाना ‘सर्दी में संईया सटल रहे’ यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है.
गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो में एक्टर और एक्ट्रेस की जोड़ी साथ में काफी पसंद की जा रही है. साथ ही गाने के वीडियो में दोनों के बीच जबरदस्त रोमांस और दमदार डांस देखने को मिल रहा है, जिसको काफी पसंद किया जा रहा है. अंतरा सिंह के इस गाने के बोलों को भी दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है. उनके इस गाने के वीडियो पर अब तक 1,460,655 की संख्या में व्यूज आ चुके हैं.
सिंगर अंतरा सिंह के गाने पर उनकी फैन किया धमाकेदार डांस, वीडियो वायरल
साथ ही गाने के वीडियो पर हजारों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. वहीं अगर इस गाने के बारे में बात करें तो, इसको अंतरा सिंह प्रियंका ने अपनी दमदार अवाज दी है. वहीं इसके बोल अर्जुन शर्मा ने लिखे हैं, जबकि गाने को संगीत रौशन सिंह ने दिया है. इसके अलावा भी उनके काफी गाने यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहे है, जिनको काफी पसंद किया जा रहा है.
अंतरा सिंह प्रियंका के गाने 'जरा ता जवानी जानू' ने यूट्यूब पर मचाया गदर, देखें
अन्य खबरें
रितेश पांडेय का गाना 'लईकी धोकेबाज' यूट्यूब पर मचा रहा धमाल, देखें दमदार वीडियो
शाहरुख खान के हमशक्ल को देखकर आप भी खा जाएंगे धोखा, लोगों ने कहा- असली कौन है भाई?
खेसारी लाल का धमाकेदार गाना 'मोबाईल कवर' हुआ वायरल, 20 मिलियन पहुंचे व्यूज
निरहुआ की फिल्म 'आये हम बाराती बारात लेके' का दमदार ट्रेलर रिलीज, आ रहे व्यूज