गोलू गोल्ड के गाने 'ताक देतु छोटी तऽ मर जईती' ने फैंस झूमने पर किया मजबूर, देखें

Smart News Team, Last updated: Fri, 4th Jun 2021, 2:17 PM IST
  • भोजपुरी सिंगर गोलू गोल्ड का भोजपुरी गाना 'ताक देतु छोटी तऽ मर जईती' इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रहा है. गाने को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. साथ ही इस गाने ने दर्शकों के बीच तहलका मचा दिया है. गाने ने कुछ ही घंटों में 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज पाए लिए हैं. साथ ही गाने के बोलों को भी काफी पसंद किया जा रहा है.
Golu Gold Song Taak Detu Chhoti Ta Mar Jaiyiti Video

अपने भोजपुरी धमाकेदार और मजेदार गानों से म्यूजिक इंडस्ट्री में धूम मचाने वाले सिंगर गोलू गोल्ड के गानों को बेहद पसंद किया जाता है. उनके गाने अक्सर यूट्यूब पर वायरल होते हैं, जो काफी पसंद किए जाते हैं. इसके अलावा उनके नए गाने भी रिलीज होते हैं, जो आते ही धूम मचा देते हैं. गोलू गोल्ड के गानों पर मिलियन की संख्या में व्यूज देखने को मिलते हैं. 

हाल में उनका एक ऐसा ही धमाकेदार गाना 'ताक देतु छोटी तऽ मर जईती' यूट्यूब पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. गाने दर्शकों के बीच धूम मचा रहा है. साथ ही गाने को काफी पसंद भी किया जा रहा है. गाने के वीडियो में गोलू गोल्ड के साथ एक्ट्रेस सौम्या पांडे नजर आ रही हैं. गाने में दोनों एक दूसर के साथ धमाकेदार डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों के इस गाने को दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो पर अब तक 1,616,454 की संख्या में व्यूज आ चुके हैं. 

पवन सिंह और निधि झा की जबरदस्त किसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर हुई वायरल

उनका ये गाना कल यानी 3 जून हो ही रिलीज हुआ है. साथ ही गाने के वीडियो पर काफी भारी संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. वहीं अगर इस गाने के बारे में बात करें तो, इसको खुद गोलू गोल्ड ने अपनी आवाज दी है. वहीं इसके बोल प्रभु विष्णुपुरी ने लिखे हैं, जबकि गाने का म्यूजिक छोटू रावत ने दिया है. इसके अलावा भी गोलू गोल्ड के काफी गाने यूट्यूब पर देखने को मिल जाएंगे, जिनको काफी पसंद किया जाता है.

दर्शकों को खूब भा रहा 'दहेज की आग' गाना, दहेजलोभियों को है करारा जवाव

 

अन्य खबरें