भोजपुरी भक्ति गीत 'देवघर नगरिया सजनी ले जइबो गे' फैंस के बीच मचा रहा धमाल
- भोजपुरी सिंगर हीरालाल के गानों को काफी पसंद किया जाता है. उनके भक्ति गीत अक्सर यूट्यूब पर वायरल होते हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. उनके गाने अक्सर ट्रेंडिंग में रहते हैं. हाल में उनका एक ऐसा ही जबरदस्त भक्ति गीत 'देवघर नगरिया सजनी ले जइबो गे' यूट्यूब पर दर्शकों के बीच धमाल मचा रहा है. गाने को बेहद पसंद किया जा रहा है.

भोजपुरी गानों के साथ-साथ भोजपुरी भक्ति गीत भी काफी ट्रेंड करते हैं और काफी पसंद भी किए जाते हैं. इन दिनों काफी भोजपुरी भक्ति गीत वायरल हो रहे हैं, जो दर्शकों के बीच काफी पसंद किए जा रहे हैं. भोजपुरी भक्ति गीतों पर काफी संख्या में व्यूज भी देखने को मिलते हैं. साथ ही गानों को काफी देखा जाता है. वहीं इन दिनों यूट्यूब पर भोजपुरी सिंगर हीरालाल जबरदस्त भक्ति गीत 'देवघर नगरिया सजनी ले जइबो गे' यूट्यूब पर दर्शकों के बीच धमाल मचा रहा है.
गाने को बेहद पसंद किया जा रहा है. गाने को भोलेनाथ के लिए गाया गया है. गाने के वीडियो में हीरालाल के साथ एक्ट्रेस भी नजर आ रही हैं. दोनों साथ में भोलेनाथ के दर्शकों पर जाने के बारे में बात कर रहे हैं. गाने के वीडियो को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. साथ ही इस गाने के बोलों को भी काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो पर अब तक 32,980 की संख्या में व्यूज आ चुके हैं, जो बढ़ते जा रहे हैं.
अंजलि गौरव के भोजपुरी भक्ति गाने 'मैया के सिंह सावरी' फैंस को भाया, देखें वीडियो
साथ ही गाने के वीडियो पर काफी संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. कमेंट्स कर फैंस गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं अगर इस गाने के बारे में बात करें तो, इसको हीरालाल ने अपनी आवाज दी है. वहीं इसके बोल राजन बेदार्दी ने लिखे हैं, जबकि गाने को संगीत सिंटू और अभिनाशी ने दिया है. इसके अलावा भी उनके काफी सारे भक्ति गीत यूट्यूब पर देखने को मिल जाएंगे, जिनको काफी पसंद किया जाता है.
अंजलि भारद्वाज और मोना सिंह का गाना 'कंवर भजन' दर्शकों को भाया, वीडियो वायरल
अन्य खबरें
रानी चटर्जी इस अंदाज में प्यार को महसूस करती आईं नजर, देखें वीडियो
दिलीप कुमार की बिगड़ी तबीयत, सांस लेनें में दिक्कत के चलते अस्पताल में हुए भर्ती
शादी के बाद यामी गौतम की पहली तस्वीर आई सामने, ग्रीन साड़ी में लग रहीं खूबसूरत
अंजलि गौरव के भोजपुरी भक्ति गाने 'मैया के सिंह सावरी' फैंस को भाया, देखें वीडियो