नीलकमल सिंह और शिल्पी राज का गाना 'केतना में आ जईबू सेज प' रिलीज होती ही छाया
- भोजपुरी इंडस्ट्री के सिंगर नीलकमल सिंह के गाने यूट्यूब पर काफी पसंद किए जाते हैं. साथ ही उनके गाने यूट्यूब पर काफी वायरल होते हैं, जो काफी पसंद किए जाते हैं. इन दिनों उनका एक ऐसा ही धमाकेदार गाना 'केतना में आ जईबू सेज प' काफी वायरल हो रहा है, जिसको काफी पसंद किया जा रहा है. गाने को उनके साथ शिल्पी राज ने गाया है.

भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने सिंगर नीलकमल सिंह अपने गानो से हमेशा ही धमाल मचा देते हैं. उनके गानों को लेकर फैंस के बीच हमेशा बीच खूब क्रेज देखने को मिलता है. उनके गाने रिलीज होते ही छा जाते हैं और खूब वायरल होने लगते हैं. साथ ही उनके गाने यूट्यूब पर काफी वायरल होते हैं, जो काफी पसंद किए जाते हैं. इन दिनों उनका एक ऐसा ही धमाकेदार गाना 'केतना में आ जईबू सेज प' काफी वायरल हो रहा है, जिसको काफी पसंद किया जा रहा है.
गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने में नीलकमल सिंह के साथ उनकी एक्ट्रेस नजर आ रही हैं, जिसके साथ वो जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही गाने के वीडियो में दोनों साथ में रोमांस और प्यार भीर नोक-झोंक करते हुए भी नजर आ रहे हैं. गाने के वीडियो के साथ बोलों को भी काफी पसंद किया जा रहा है. नीलकमल सिंह के इस गाने के वीडियो पर अब तक 314,882 की संख्या में व्यूज आ चुके हैं.
'पियवा लगवले बा CCTV कॅमेरा' गाने में नीलकमल और प्रियांशु मिलकर मचा रहे धूम
साथ ही गाने के वीडियो पर लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. वहीं अगर इस गाने के बारे में बात करें तो, इसको नीलकमल सिंह और शिल्पी राज ने गाया है. वहीं इसके बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं, जबकि गाने को संगीत छोटू रावत ने दिया है. बता दें कि उनका ये गाना आज ही रिलीज हुआ है. इसके अलावा भी उनके गाने आए दिन रिलीज होते हैं.
नीलम गिरी और नीलकमल सिंह के सॉन्ग जनवो से जादा को मिले इतने व्यूज
अन्य खबरें
खेसारी लाल और शिल्पी राज के गाने 'भगवान तेरा धंधा और बढ़ाये' ने मचा दिया धमाल
खेसारी लाल और काजल का गाना 'सुताला तनी कोरा में' दर्शकों के बीच मचा रहा धूम
फरहान अख्तर की फिल्म तुफान का पहला सॉन्ग तोडून टाक हुआ रिलीज
राधिका मदन ने कराया बोल्ड फोटोशूट, देखें बोल्डनेस से भरा वीडियो