प्रियंका सिंह का गाना 'सईयां मिला है लड़कईयां' दर्शकों के बीच मचा रहा धूम, देखें
- भोजपुरी सिंगर प्रियंका सिंह के गानों को काफी पसंद किया जाता है. उनके गानों के वीडियो पर मिलियन की संख्या में व्यूज देखने को मिलते हैं. हाल में उनका एक ऐसा ही धमाकेदार गाना 'सईयां मिला है लड़कईयां' यूट्यूब पर दर्शकों के बीच धूम मचा रहा है. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही गाने के वीडियो पर काफी संख्या में व्यूज भी आ रहे हैं.

भोजपुरी सिंगर प्रियंका सिंह ने अपनी दमदार गायकी से भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है. उनकी आवाज का जादू भोजपुरी गानों को पसंद करने वाले दर्शकों के सिर चढ़कर बोलता है. प्रियंका अब तक भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए सैकड़ों गाने गा जा चुकी हैं और उनके लाखों की संख्या में फैंस फॉलोइंग है. खासा बात ये हैं कि उनके गाने रिलीज होते ही दर्शकों के बीच छा जाते हैं. उनके गानों के वीडियो पर करोड़ों की संख्या में व्यूज देखने को मिलते हैं.
हाल में उनका एक ऐसा ही धमाकेदार गाना 'सईयां मिला है लड़कईयां' यूट्यूब पर दर्शकों के बीच धूम मचा रहा है. गाने को काफी ज्याजा पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो में एक्ट्रेस नीलम गिरि की बोल्डनेस देखने को मिल रही है, जो फैंस को उनका दीवाना बना रही है. गाने के वीडियो में उनका डांस भी काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो के साथ-साथ उनके बोलों को भी काफी पसंद किया जा रहा है.
पवन सिंह और प्रियंका सिंह के गाने 'दुगो रखले बानी' ने पार किए 65 मिलियन व्यूज
प्रियंका सिंह के इस गाने के वीडियो पर अब तक 4,765,840 की संख्या में व्यूज आ चुके हैं. साथ ही गाने के वीडियो पर हजारों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. फैंस उनकी जमकर तारीफें कर रहे हैं. वहीं अगर इस गाने के बारे में बात करें तो, इसको खुद प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज दी है. वहीं इसके बोल सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखे हैं, जबकि गाने को संगीत आर्य शर्मा ने दिया है.
रिलीज हुआ प्रियंका सिंह का नया होली सॉन्ग 'पूरब टोला के होली, वीडियो वायरल
अन्य खबरें
शिल्पी राज का दमदार गाना 'सईया के माल रहली' यूट्यूब पर बटोर रहा मिलियन व्यूज
शिल्पी राज के धमाकेदार गाने 'पिया जाहू जन कलकतिया' ने दर्शकों के बीच बढ़ाई खलबली
आम्रपाली ने सिखाया मास्टर जी को अंग्रेजी का पाठ, देखें बेस्ट कॉमेडी वीडियो
माधुरी दीक्षित ने खूबसूरत फोटो शेयर कर बताया मुस्कुराहट का राज, बोलीं- Try it