राकेश मिश्रा का धमाकेदार गाना 'ए राजा बढ़े दरदिया' बटोर रहा धड़ाधड़ व्यूज, देखें
- भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और सिंगर राकेश मिश्रा के गाने यूट्यूब पर काफी वायरल होते हैं. उनके गानों को काफी पसंद किया जाता है. हाल में उनका एक ऐसा ही धमाकेदार गाना 'ए राजा बढ़े दरदिया' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. गाने के वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने पर काफी व्यूज आ चुके हैं.

भोजपुरी इंडस्ट्री की के फेमस सिंगर राकेश मिश्रा के गाने यूट्यूब पर खासे वायरल होते हैं और काफी पसंद किए जाते हैं. इसके अलावा उन्होंन इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में और गाने दिए हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. साथ ही उनके गानों के वीडियो पर मिलियन में व्यूज देखने को मिलते हैं. हाल में उनका एक ऐसा ही धमाकेदार गाना 'ए राजा बढ़े दरदिया' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. गाने के वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.
गाने के वीडियो में राकेश मिश्रा के साथ एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं गाने के वीडियो में दोनों की बीच जबरदस्त रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है, जिसको बेहद पसंद किया जा रहा है. साथ ही गाने में दोनों की जोड़ी साथ में कमाल नजर आ रही है. गाने के वीडियो में दोनों साथ में बेहद प्यारे नजर आ रहे हैं. दोनों के इस गाने को कितना पसंद किया जा रहा है इस बात का अंदाज गाने पर आए व्यूज से लगाया जा सकता है.
राकेश मिश्रा के गाने 'ए राजा जाई ना बहरिया' को मिल रहा फैंस का जबरदस्त प्यार
राकेश मिश्रा के इस धमाकेदार गाने पर अब तक 3,030,730 की संख्या में व्यूज से लगया जा सकता है. साथ ही गाने के वीडियो पर अब तक काफी संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. वहीं अगर उनके इस गाने के बारे में बात करें तो, इसको राकेश मिश्रा ने गाया है. वहीं इसके लिरिक्स मनोज मतलाबी ने लिखे हैं, जबकि गाने को संगीत साजन मिश्रा ने दिया है.
राकेश मिश्रा का धमाकेदार गाना 'परदा गिरा के पिया प्यार किजिये' उड़ा रहा गरदा
अन्य खबरें
'मकइया में राजा जी' गाने में दिखी पवन सिंह और मोनालिसा की जबरदस्त केमिस्ट्री
मधु शर्मा ने मां संग शेयर की बेहद खूबसूरत फोटो, फैंस ने कहा - बेहद सुंदर
पलकों को झपकते हुए रितु सिंह ने शेयर की प्यारी वीडियो, फैंस कर रहे तारीफ