राकेश मिश्रा के गाने 'लहे लहे बथे कमरीया' की धुन दर्शकों पर छाई, आ रहे व्यूज
- भोजपुरी सिनेमा के एक्टर और सिंगर राकेश मिश्रा के गाने यूट्यूब पर काफी वायरल होते हैं. उनके गानों को काफी पसंद किया जाता है. हाल में उनका एक ऐसा ही धमाकेदार गाना 'लहे लहे बथे कमरीया' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने पर काफी संख्या में व्यूज आ चुके हैं,

भोजपुरी इंडस्ट्री की के फेमस सिंगर राकेश मिश्रा के गाने यूट्यूब पर खासे वायरल होते हैं और काफी पसंद किए जाते हैं. इसके अलावा उन्होंन इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में और गाने दिए हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. साथ ही उनके गानों के वीडियो पर मिलियन में व्यूज देखने को मिलते हैं. वहीं इन दिनों उनका एक ऐसा ही धमाकेदार गाना 'लहे लहे बथे कमरीया' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है.
गाने के वीडियो में राकेश मिश्रा के साथ एक्ट्रेस नजर आ रही हैं. गाने में दोनों के बीच प्यार भरी नोक-झोंक देखने को मिल रही है, जिसको काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही गाने में दोनों की जोड़ी साथ में बेहद पसंद की जा रही है. गाने में दोनों का जबरदस्त रोमांस और धमाकेदार डांस देखने को मिल रहा है. गाने के वीडियो के साथ-साथ गाने के बोलों को भी बेहद पसंद किया जा रहा है. दोनों के इस गाने पर 2,355,884 व्यूज आ चुके हैं.
राकेश मिश्रा का दमदार गाना 'मन भरेला की ना' दर्शकों के बीच मचा रहा धूम, देखें
साथ ही गाने के वीडियो पर अब तक लाखों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. वहीं गाने के बारे में बात करें तो, इसको राकेश मिश्रा ने गाया है. वहीं गाने के लिरिक्स अरुण बिहारी ने लिखे हैं, जबकि गाने को म्यूजिक अंदर आनंद ने दिया है. इसके अलावा भी राकेश मिश्रा के काफी गाने रिलीज होते हैं, जो काफी देखे और पसंद किए जाते हैं. साथ ही उनके काफी गाने यूट्यूब पर वायरल भी होते हैं, जिनको काफी देखा और पसंद किया जाता है.
राकेश मिश्रा और शिल्पी राज का गाना 'पुदीना' फैंस के बीच मचा रहा बवाल, देखें
अन्य खबरें
अंकिता लोखंडे ने शेयर की बोल्ड वीडियो, कहा- "दिल तो पागल है"
राकेश मिश्रा का दमदार गाना 'मन भरेला की ना' दर्शकों के बीच मचा रहा धूम, देखें
कुमकुम भाग्य फेम शिखा सिंह ने कराया टॉपलेस फोटोशूट, फैंस बोले – आपसे ये उम्मीद नहीं थी.
जिम में दिशा पटानी ने उठाए 80 KG के वेट्स, टाइगर श्रॉफ भी देख हैरान रह गए-VIDEO