'मन राखा मेहरारू के' गाने में दिखी राकेश मिश्रा और तृषा कर मधु की जबरदस्त जोड़ी
- भोजपुरी सिनेमा के एक्टर और सिंगर राकेश मिश्रा के गाने यूट्यूब पर काफी वायरल होते हैं. उनके गानों को काफी पसंद किया जाता है. हाल में उनका एक ऐसा ही धमाकेदार गाना 'मन राखा मेहरारू के' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने में राकेश मिश्रा के साथ तृषा कर मधु नजर आ रही है. गाने पर काफी व्यूज आ चुके हैं.

भोजपुरी इंडस्ट्री की के फेमस सिंगर राकेश मिश्रा के गाने यूट्यूब पर खासे वायरल होते हैं और काफी पसंद किए जाते हैं. इसके अलावा उन्होंन इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में और गाने दिए हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. साथ ही उनके गानों के वीडियो पर मिलियन में व्यूज देखने को मिलते हैं. वहीं इन दिनों उनका एक ऐसा ही धमाकेदार गाना 'मन राखा मेहरारू के' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है.
गाने के वीडियो में राकेश मिश्रा के साथ एक्ट्रेस तृषा कर मधु नजर आ रही हैं. गाने में दोनों की जोड़ी साथ में बेहद पसंद की जा रही है. गाने में दोनों एक दूसरे साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं. गाने में दोनों की जोड़ी काफी पसंद की जा रही है. दोनों के इस गाने के वीडियो पर अब तक 3,244,452 व्यूज आ चुके हैं. साथ ही गाने के वीडियो पर लाखों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं.
राकेश मिश्रा के गाने 'ए राजा जाई न बहरिया' में दिया चांदनी सिंह का बोल्ड अंदाज
फैंस गाने की काफी तारीफ कर रहे हैं. वहीं गाने के बारे में बात करें तो, इसको राकेश मिश्रा ने साथ में गाया है. वहीं गाने के लिरिक्स पवन पांडे ने लिखे हैं, जबकि गाने को संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है. इसके अलावा भी राकेश मिश्रा के काफी गाने यूट्यूब पर वायरल होते रहते हैं, जो बेहद पसंद किए जाते हैं. इसके अलावा उनके काफी गाने यूट्यूब पर रिलीज होने जा रहे हैं.
राकेश मिश्रा का गाना 'गाल काहे मिसेला' बटोर रहा व्यूज, दर्शकों को भाया वीडियो
अन्य खबरें
येलो साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं काजल राघवानी, फोटो देख हो जाएंगे फिदा
मधु शर्मा की क्यूट स्माइल ने लूटी महफिल, देखें खूबसूरत फोटो
सावन की शुरुआत से पहले भक्ती रस में डूबे पवन सिंह, देखें वीडियो
सौरव गांगुली की बायोपिक में क्या नजर आएंगे रणबीर कपूर? ये रही डिटेल