जल्द आने वाला है समर सिंह का नया गाना, सेट से नीलम और आकांक्षा संग शेयर की फोटो
- भोजपुरी सिंगर समर सिंह अपने गानों को लेकर काफी पसंद किए जाते हैं. समर सिंह के गाने यूट्यूब पर काफी वायरल रहते हैं, जो बेहद पसंद किए जाते हैं. साथ ही वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. हाल में उनका एक नया गाना आने वाला है, जिसको लेकर उन्होंने एक फोटो शेयर की है. फोटो में उनके साथ आकांक्षा दुबे और नीलम दुबे नजर आ रही हैं.

भोजपुरी सिंगर समर सिंह अपने गानों को लेकर काफी पसंद किए जाते हैं. समर सिंह ने कई हिट भोजपुरी गाने गाए हैं, जिनको बेहद पसंद किया जाता है. साथ ही वो कई एक्ट्रेस के साथ अपने भोजपुरी गानों में नजर आ चुके हैं. समर सिंह के गाने यूट्यूब पर काफी वायरल रहते हैं, जो बेहद पसंद किए जाते हैं. साथ ही उनके गानों पर मिलियन में व्यूज देखने को मिलते हैं. साथ ही वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं.
अब जल्द ही उनका एक नया गाना आने वाला है, जिसको लेकर उन्होंने एक फोटो शेयर की है. फोटो में उनके साथ आकांक्षा दुबे और नीलम दुबे नजर आ रही हैं. समर सिंह की इस फोटो को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही फैंस कमेंट्स कर उनके इस गाने के रिलीज होने का इंतजार कर रहे है. इस फोटो को शेयर करते हुए वो लिखते हैं 'On सेट… @akankshadubey_official @neelamgiri_ @ravipandit9882 @worldwiderecordsbhojpuri @ratnakarwwrindia'.
समर सिंह और आकांक्षा दुबे के सॉन्ग नमरिया कमरिया में को मिले इतने व्यूज
साथ ही फोटो पर हजारो की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. इसके अलावा भी उनके इंस्टाग्राम पर उनकी ऐसी बेहद सी वीडियो और गानों से जुड़ी जानकारी देखने को मिल जाएगी. समर सिंह को लाखों की संख्या में फैन फॉलो करते हैं. इसके अलावा अगर उनके काम के बारे में बात करें तो, जल्द ही उनके काफी गाने रिलीज होने वाले हैं, जिनका फैंस इंतजार कर रहे हैं.
अन्य खबरें
फिल्म धाकड़ की शूटिंग के लिए बुडापेस्ट पहुंची कंगना रनौत, देखें फोटो
अक्षरा सिंह ने दिल का हाल बयां करते हुए कहा- मैं तेरा साथ ना छोडूंगी
अवनीत कौर ने अपनी बोल्डनेस से सोशल मीडिया पर ढाया कहर, देखें फोटो
डोनल बिष्ट ने फोटो शेयर कर बताया, क्या है उनके लिए बेस्ट थेरेपी