समर सिंह के नए गाने 'नशीली नशीली' पर झूम उठ दर्शक, आ रहे धड़ाधड़ व्यूज

Smart News Team, Last updated: Mon, 5th Jul 2021, 11:46 PM IST
  • भोजपुरी सिंगर समर सिंह अपने गानों को लेकर काफी पसंद किए जाते हैं. समर सिंह के गाने यूट्यूब पर काफी वायरल रहते हैं, जो बेहद पसंद किए जाते हैं. साथ ही उनके गानो पर मिलियन में व्यूज देखने को मिलते हैं. हाल में उनका एक ऐसा ही धमाकेदार गाना 'नशीली नशीली' रिलीज हुआ है, जिसको काफी पसंद किया जा रहा है. गाने पर काफी व्यूज आ रहे हैं.
Samar Singh Song Nasheeli Nasheeli Video

भोजपुरी सिंगर समर सिंह अपने गानों को लेकर काफी पसंद किए जाते हैं. समर सिंह ने कई हिट भोजपुरी गाने गाए हैं, जिनको बेहद पसंद किया जाता है. साथ ही वो कई एक्ट्रेस के साथ अपने भोजपुरी गानों में नजर आ चुके हैं. समर सिंह के गाने यूट्यूब पर काफी वायरल रहते हैं, जो बेहद पसंद किए जाते हैं. साथ ही उनके गानों पर मिलियन में व्यूज देखने को मिलते हैं. हाल में उनका एक ऐसा ही धमाकेदार गाना 'नशीली नशीली' रिलीज हुआ है.

गाने को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो में समर सिंह के साथ एक्ट्रेस कोमल नजर आ रही हैं, जिनका बोल्ड अंदाज फैंस को दीवाना बना रहा है. गाने के वीडियो में दोनों के बीच रोमांस और डांस दोनों देखने को मिल रहा है. गाने के वीडियो के साथ-साथ हान के बोलों को भी बेहद पसंद किया जा रहा है. साथ ही गाने में समर सिंह का धनाकेदार अंदाज देखने को मिल रहा है. वहीं समर सिंह के इस गाने के वीडियो पर अब तक 881,312 व्यूज आ चुके हैं.

जल्द आने वाला है समर सिंह का नया गाना, सेट से नीलम और आकांक्षा संग शेयर की फोटो

साथ ही गाने के वीडियो पर काफी संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. वहीं अगर उनके इस गाने के बारे में बात करें तो, इसको समर सिंह और शिल्पी राज ने साथ मिकर गाया है. वहीं इसके बोल प्रभु विशनपुरी और संगीत संतोष राज ने दिया है. इसके अलावा अगर उनके काम के बारे में बात करें तो, जल्द ही उनके काफी गाने रिलीज होने वाले हैं, जिनका फैंस इंतजार कर रहे हैं.

समर सिंह और आकांक्षा दुबे के सॉन्ग नमरिया कमरिया में को मिले इतने व्यूज

अन्य खबरें