समर सिंह के गाने 'सास खाले सुर्ती' ने यूट्यूब पर मचा रखा बवाल, आए मिलियन व्यूज
- भोजपुरी सिंगर समर सिंह अपने गानों को लेकर काफी पसंद किए जाते हैं. समर सिंह के गाने यूट्यूब पर काफी वायरल रहते हैं, जो बेहद पसंद किए जाते हैं. उनके गानो पर मिलियन में व्यूज आते हैं. वहीं इन दिनों उनका एक धमाकेदार गाना 'सास खाले सुर्ती पतोहिया करे गुल' काफी वायरल हो रहा है. समर सिंह के इस गाने को बेहद पसंद किया जा रहा है.

भोजपुरी सिंगर समर सिंह अपने गानों को लेकर काफी पसंद किए जाते हैं. समर सिंह ने कई हिट भोजपुरी गाने गाए हैं, जिनको बेहद पसंद किया जाता है. समर सिंह के गाने यूट्यूब पर काफी वायरल रहते हैं, जो बेहद पसंद किए जाते हैं. साथ ही उनके गानों पर मिलियन में व्यूज देखने को मिलते हैं. वहीं इन दिनों उनका एक दमदार गाना 'सास खाले सुर्ती पतोहिया करे गुल' यूट्यूब पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
गाने में समर सिंह का अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. गाने के वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने में समर सिंह गांव की पंचायत में किसी का फैसला करवाते नजर आ रहे हैं. साथ ही उनके इस गाने के वीडियो के साथ-साथ गाने के बोलों को काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही गाने के वीडियो पर अब तक 22,842,171 की संख्या में व्यूज आ चुके हैं. साथ ही गाने के वीडियो पर लाखों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं.
समर सिंह का गाना 'छतवा पे पतोहिया नाचत बा' बटोर रहा मिलियन व्यूज,दर्शकों पर छाया
फैंस गाने की काफी तारीफ कर रहे हैं. वहीं अगर इस गाने के बारे में बात करें तो, इसको समर सिंह और कविता यादव ने साथ मिलकर गाया है. वहीं गाने के लिरिक्स आलोक यादव ने लिखे हैं. इसके अलावा भी समर सिंह के काफी गाने यूट्यूब पर वायरल होते हैं, जो काफी देखे और पसंद किए जाते हैं. साथ ही उनके काफी गाने रिलीज भी होने वाले हैं.
समर सिंह के गाने 'जलवा बबुआन के' ने लूटा दर्शकों का दिल, बटोरे मिलियन व्यूज
अन्य खबरें
ईशा गुप्ता ने एक बार फिर बढ़ाया तापमान, देखें बोल्ड लुक
सुरभि ज्योति के बोल्ड लुक ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी, देखें फोटो
करिश्मा तन्ना के ट्रेडिशनल लुक ने फैंस को बनाया दीवाना, देखें फोटो
मलाइका अरोड़ा ने कैजुअल आउटफिट में फैंस को बनाया दीवाना, देखें फोटो