शिल्पी राज का गाना 'बलम हम लईका बानी' फैंस के बीच मचा रहा तबाही, देखें वीडियो
- भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज के गाने अक्सर यूट्यूब पर वायरल होते हैं, जो काफी पसंद किए जाते हैं. उनके गानों के वीडियो मिलियन में व्यूज देखने को मिलते हैं. हाल में शिल्पी राज का एक ऐसा ही जबरदस्त गाना 'बलम हम लईका बानी' यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है और धूम मचा रहा है. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है.

भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है. कई हिट गाने देने वाली शिल्पी राज अपनी बेहतरीन आवाज से हर किसी को अपना दीवाना बना लेती हैं. शिल्पी राज ने कई हिट म्यूिजक एल्बम्स में अपनी आवाज दी है. उनके गानों पर करोड़ों की संख्या में व्यूज देखने को मिलते हैं. वहीं इन दिनों उनका एक ऐसा ही जबरदस्त और धमाकेदार गाना 'बलम हम लईका बानी' यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है.
साथ ही गाने को काफी पसंद भी किया जा रहा है. गाने के वीडियो में मधु त्रिशकरी नजर आ रही हैं, जिनके साथ एक्टर की जोड़ी काफी जम रही हैं. गाने के वीडियो में दोनों के बीच जबरदस्त डांस और रोमांस देखने को मिल रहा है. साथ ही गाने के वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री को बेहद ज्यादा पसंद किया जा रहा है. शिल्पी राज के इस गाने पर अब तक 819,773 की संख्या में व्यूज आ चुके हैं.
भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज का दमदार गाना 'चित बदली खिया के' कर रहा धमाका, देखें
साथ ही गाने के वीडियो पर अब तक हजारों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. वहीं अगर इस गाने के बारे में बात करें, इसको खुद शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है. वहीं इसके बोल नीरज निर्माली ने लिखे हैं, जबकि गाने को संगीत गोलू गुलजारी ने दिया है. इसके अलावा शिल्पी राज के गाने अक्सर ही यूट्यूब पर वायरल होते हैं और दर्शकों के बीच धूम मचाते हैं. उनके गानों को काफी पसंद भी किया जाता है.
शिल्पी राज के धमाकेदार गाने 'नदिया बीच नईया डोले' ने यूट्यूब पर काटा बवाल, देखें
अन्य खबरें
शिल्पा शेट्टी ने परिवार के साथ सेलिब्रेट किया अपना जन्मदिन, देखें बर्थडे वीडियो
अंतरा सिंह और गुंजन सिंह का गाना 'सईया के साथ सोना पड़ेगा' बटोर रहा मिलियन व्यूज
करिश्मा कपूर और गोविंदा के इस सॉन्ग पर अक्षरा सिंह ने लगाई जबरदस्त ठुमके
सुरभि चंदना ने शेयर किया बोल्ड डांस वीडियो, फैंस ने जमकर की तारीफ