शिल्पी राज के गाने 'चित बदली' ने जीता फैंस का दिल, वीडियो आ रहा पसंद
- भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज के गाने अक्सर यूट्यूब पर वायरल होते हैं, जो काफी पसंद किए जाते हैं. उनके गानों के वीडियो मिलियन में व्यूज देखने को मिलते हैं. हाल में शिल्पी राज का एक दर्द भरा गाना 'चित बदली' यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है, जिस पर काफी व्यूज आ चुके हैं.

भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज ने अपनी दमदार आवाज का जलवा अपने गानों में दिखाती रहती हैं. उन्होंने कई हिट भोजपुरी गानों में अपनी जानदार आवाज दी है. उनके गानों पर करोड़ों की संख्या में व्यूज देखने को मिलते हैं. वहीं इन दिनों शिल्पी राज का एक दर्द भरा गाना 'चित बदली' यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है.
गाने के वीडियो में एक्टर और एक्ट्रेस नजर आ रहे हैं, जिसकी लव स्टोरी देखने को मिल रही है. गाने में पति अपनी पत्नी को छोड़ कर काम के लिए बाहर जा रहा है औक पत्नी उसको समझाने की कोशिश कर रही है. गाने के वीडियो के साथ-साथ गाने के बोलों को भी काफी पसंद किए जा रहे हैं. शिल्पी राज के इस दर्द भरे गाने पर अब तक 817,861 व्यूज आ चुके हैं.
शिल्पी राज अपने दोस्तों के साथ कर रहीं खूब मस्ती, सामने आया वीडियो
साथ ही गाने के वीडियो पर अब तक काफी संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. वहीं अगर इस गाने के बारे में बात करें तो, इसको शिल्पी राज ने गाया है. वहीं गाने के लिरिक्स विजय चौहान ने दिया है. वहीं गाने को संगीत आर्य शर्मा ने दिया है. इसके अलावा शिप्ली राज के काफी गाने यूट्यूब पर अक्सर वारल होते हैं, जो काफी देखे और पसंद किए जाते हैं.
शिल्पी राज का गाना बेचतारु 'आम शरेआम' ने कुछ दिन में पार किए 1 मिलियन व्यूज
अन्य खबरें
सावन के मौके पर अंकुश राजा का गाना 'जलवा चढ़ईले बानी' मचा रहा धूम, आ रहे व्यूज
अंकुश राजा का गाना 'भतार अईब की ना' रिलीज होते ही दर्शकों को भाया, देखें
राकेश मिश्रा के गाने 'दरदिया आही रे माई' ने मचा कर रखी दी धूम, बटोरे काफी व्यूज
राकेश मिश्रा के गाने 'माजा मारता सबुनिया' ने दर्शकों के बीच मचाया तहलका, देखें