शिल्पी राज के गाने 'झुमका बरेली बाजार के' ने उड़ाया गरदा, फैंस को भा रहा गाना
- भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज अपने गानों को लेकर यूट्यूब पर छाई रहती हैं,जो अक्सर यूट्यूब पर वायरल होते हैं, उनके गानो को काफी पसंद भी किया जाता है. हाल में शिल्पी राज का एक धमाकेदार गाना 'झुमका बरेली बाजार के' यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है, जिस पर मिलिसन व्यूज आ चुके हैं.

भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज ने अपनी दमदार आवाज का जलवा अपने गानों में दिखाती रहती हैं. उन्होंने कई हिट भोजपुरी गानों में अपनी जानदार आवाज दी है. उनके गानों पर करोड़ों की संख्या में व्यूज देखने को मिलते हैं. वहीं इन दिनों उनका एक ऐसा ही जबरदस्त और धमाकेदार गाना 'झुमका बरेली बाजार के' यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है. गाने को यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है.
गान में रानी और विवेक कुमार सजन नजर आ रहे हैं, जिनकी जोड़ी को साथ में काफी पसंद की जा रही है. साथ ही गाने में दोनों की साथ में रोमांस और डांस करते नजर आ रहे हैं. गाने में एक्ट्रेस रानी साड़ी में कमाल ढाती नजर आ रही हैं. साथ ही उनकी अदाओं और अंदाज को बेहद पसंद किया जा रहा है. गाने में रानी अपनी पति यानी विवेक कुमार सजन से झुमके मांगती नजर आ रही हैं. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है.
शिल्पी राज के गाने 'सहेलिया नु रे' ने लूटा फैंस का दिल, आ रहे धड़ाधड़ व्यूज
साथ ही एक्ट्रेस को उनकी बोल्डनेस और खूबसूरती के लिए काफी पसंद किया जा रहा है. गाने पर अब तक 2,535,306 की संख्या में व्यूज आ चुके हैं. गाने पर काफी संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. वहीं अगर इस गाने के बारे में बात करें तो, इसको शिल्पी राज ने गाया है. वहीं गाने के बोल प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखे हैं, जबकि गाने को संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है.
शिल्पी राज का गाना बेचतारु 'आम शरेआम' ने कुछ दिन में पार किए 1 मिलियन व्यूज
अन्य खबरें
आम्रपाली दुबे की क्यूट सेल्फी देख आप भी हो जाएंगे फिदा, फोटो जमकर वायरल
शिल्पी राज के गाने 'सहेलिया नु रे' ने लूटा फैंस का दिल, आ रहे धड़ाधड़ व्यूज
उर्वशी रौतेला ने गोल्डन ड्रेस में फ्लॉन्ट किया फिगर, देखें फोटो
फैंस के बीच काफी धूम मचा रहा अंकुश राजा का गाना 'कमरिया कमजोर', देखें वीडियो