सिंगर शिल्पी राज के गाने 'ककरी भईल बा कमरिया लपक के 2' ने फैंस के बीच मचाई धूम

Smart News Team, Last updated: Mon, 14th Jun 2021, 11:43 PM IST
  • भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज के गाने अक्सर यूट्यूब पर वायरल होते हैं, जो काफी पसंद किए जाते हैं. उनके गानों के वीडियो मिलियन में व्यूज देखने को मिलते हैं. हाल में शिल्पी राज का एक ऐसा ही जबरदस्त गाना 'ककरी भईल बा कमरिया लपक के 2' यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है और काफी पसंद किए जा रहे हैं. गाने पर काफी व्यूज आ चुके हैं.
Shilpi Raj Song Kakri Bhayil Ba Kamriya 2 Video

भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज की आवाज का हर कोई दीवाना है. उन्होंने कई हिट गानों में अपनी आवाज दी है. साथ ही शिल्पी राज इंडस्ट्री में और अपने फैंस के बीच अपनी अलग पहचान रखती हैं. उनके गानों पर करोड़ों की संख्या में व्यूज देखने को मिलते हैं. वहीं इन दिनों उनका एक ऐसा ही जबरदस्त और धमाकेदार गाना 'ककरी भईल बा कमरिया लपक के 2' यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है. गाने को यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है. 

साथ ही गाने में शिल्पी राज और समर सिंह साथ में नजर आ रहे हैं. गाने में दोनों की जोड़ी को साथ काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही गाने में दोनों के बीच रोमांस और डांस दोनों देखने को मिल रहा है, जो दर्शकों को खूब भा रहा है. साथ ही गाने के वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री को खासा पसंद किया जा रहा है. दोनों के इस गाने के वीडियो पर अब तक 12,389,669 की संख्या में व्यूज आ चुके हैं. 

शिल्पी राज का सॉन्ग दिदिया के लियाव जाके सरवा रे इस दिन होगा रिलीज

साथ गाने के वीडियो पर अब तक हजारों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. वहीं अगर इस गाने के बारे में बात करें तो, इसको समर सिंह और शिल्पी राज ने साथ मिलकर गाया है. वहीं इसके बोल इमरान भाई ने लिखे हैं, जबकि गाने को संगीत आशीष वर्मा ने दिया है. इसके अलावा भी शिल्पी राज के काफी गाने यूट्यूब पर देखने को मिल जाएंगें, जिनको दर्शकों द्वारा काफी पसंद किए जाते हैं.

अंकुश राजा और शिल्पी राज का गाना 'फंसाली बंगलिनिया' उड़ा रहा गरदा, देखें वीडियो

अन्य खबरें