शिल्पी राज का रोमांटिक गाना 'सेजिया पे अंगूठा देखा देब' यूट्यूब पर मचा रहा धमाल
- भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज के गाए आए दिन रिलीज होते हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. साथ ही उनके गानों पर काफी संख्या में व्यूज भी देखने को मिलते हैं. हाल में उनका एक ऐसा ही धमाकेदार रोमांटिक गाना 'सेजिया पे अंगूठा देखा देब' यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने पर काफी व्यूज आ चुके हैं.

भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज की आवाज का हर कोई दिवाना है. उनके गाने अक्सर ही यूट्यूब पर दर्शकों के बीच धूम मचाते हैं. उनके गानों को काफी पसंद भी किया जाता है. साथ ही उनके गानों के वीडियो पर करोड़ों की संख्या में व्यूज देखने को मिलते हैं. इसके अलावा आए दिन शिल्पी राज के नए गाने रिलीज होते ही हैं, जो आते ही यूट्यूब पर छा जाते हैं और ट्रेंड करने लगते हैं. हाल में उनका एक ऐसा ही नया रोमांटिक गाना 'सेजिया पे अंगूठा देखा देब' यूट्यूब पर छाया हुआ है.
गाने ने सभी के बीच धमाल मचा रखा है. गाने को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. साथ ही शिल्पी राज के इस गाने में एक्ट्रेस निधि पाल नजर आ रही हैं, जो अपनी अदाओं से दर्शकों का दिल जीत रही हैं. गाने के बोलों को भी काफी पसंद किया जा रहा है. शिल्पी राज के इस गाने पर अब तक 401,276 की संख्या में व्यूज आ रहे हैं, जो बढ़ते जा रहे हैं. साथ ही गाने के वीडियो पर लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं.
'राती में खुछ करि ना अउरी' गाने में समर सिंह ने मचाया धमाल, बटोरे खूब व्यूज
वहीं अगर इस गाने के बारे में बात करें तो, इसको शिल्पी राज ने गाया है और गाने के लिरिक्स सोनू सरगम आरा ने लिखे हैं. गाने को म्यूजिक रौशन सिंह ने दिया है. फैंस को इस भोजपुरी गाने का वीडियो काफी पसंद आ रहा है. इसके अलावा भी शिल्पी राज के काफी गाने यूट्यूब पर काफी वायरल होते हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है.
समर सिंह के गाने 'ककरी भईल बा कमरिया लपक के 2' में देखिए शुभम और खुशबू का जलवा
अन्य खबरें
आम्रपाली दुबे ने कहा- पूछो जरा पूछो मुझे क्या हुआ है, निरहुआ ने दिया ये रिएक्शन
कोल्ड शोल्डर व्हाइट टॉप में अक्षरा सिंह का दिखा बेहद ही बोल्ड अंदाज
'कल हो ना हो' गाने पर स्मृति सिन्हा ने दिए किलर एक्सप्रेशन, फैंस हो रहे दीवाने
रांची के निक्षय मौर्य ने बॉलीवुड में बनाई पहचान, जल्द इस वेब सीरीज में आएंगे नजर