शिल्पी राज का रोमांटिक गाना 'सेजिया पे अंगूठा देखा देब' यूट्यूब पर मचा रहा धमाल

Smart News Team, Last updated: Thu, 3rd Jun 2021, 1:24 PM IST
  • भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज के गाए आए दिन रिलीज होते हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. साथ ही उनके गानों पर काफी संख्या में व्यूज भी देखने को मिलते हैं. हाल में उनका एक ऐसा ही धमाकेदार रोमांटिक गाना 'सेजिया पे अंगूठा देखा देब' यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने पर काफी व्यूज आ चुके हैं.
Shilpi Raj Song Sejiya Pe Angutha Dekha Deb Video

भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज की आवाज का हर कोई दिवाना है. उनके गाने अक्सर ही यूट्यूब पर दर्शकों के बीच धूम मचाते हैं. उनके गानों को काफी पसंद भी किया जाता है. साथ ही उनके गानों के वीडियो पर करोड़ों की संख्या में व्यूज देखने को मिलते हैं. इसके अलावा आए दिन शिल्पी राज के नए गाने रिलीज होते ही हैं, जो आते ही यूट्यूब पर छा जाते हैं और ट्रेंड करने लगते हैं. हाल में उनका एक ऐसा ही नया रोमांटिक गाना 'सेजिया पे अंगूठा देखा देब' यूट्यूब पर छाया हुआ है. 

गाने ने सभी के बीच धमाल मचा रखा है. गाने को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. साथ ही शिल्पी राज के इस गाने में एक्ट्रेस निधि पाल नजर आ रही हैं, जो अपनी अदाओं से दर्शकों का दिल जीत रही हैं. गाने के बोलों को भी काफी पसंद किया जा रहा है. शिल्पी राज के इस गाने पर अब तक 401,276 की संख्या में व्यूज आ रहे हैं, जो बढ़ते जा रहे हैं. साथ ही गाने के वीडियो पर लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. 

'राती में खुछ करि ना अउरी' गाने में समर सिंह ने मचाया धमाल, बटोरे खूब व्यूज

वहीं अगर इस गाने के बारे में बात करें तो, इसको शिल्पी राज ने गाया है और गाने के लिरिक्स सोनू सरगम आरा ने लिखे हैं. गाने को म्यूजिक रौशन सिंह ने दिया है. फैंस को इस भोजपुरी गाने का वीडियो काफी पसंद आ रहा है. इसके अलावा भी शिल्पी राज के काफी गाने यूट्यूब पर काफी वायरल होते हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है.

समर सिंह के गाने 'ककरी भईल बा कमरिया लपक के 2' में देखिए शुभम और खुशबू का जलवा

अन्य खबरें