गाना 'हमहू हलीअई माई के दुलारी अलिअइ पिया के अंगनवा' बटोर रहा मिलियन व्यूज
- इन दिनों कई भोजपुरी गाने यूट्यूब पर काफी रिलीज हो रहे हैं. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. गानों पर काफी संख्या में व्यूज देखने को मिलते हैं. हाल में एक ऐसा ही भोजपुरी गाना 'हमहू हलीअई माई के दुलारी अलिअइ पिया के अंगनवा' यूट्यूब पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है.

इन दिनों यूट्यूब पर भोजपुरी गानों की भरमार लगी है. दर्शकों हिंदी और पंजाबी गानों के साथ-साथ भोजपुरी गानों को भी सुनना पसंद करते हैं. भोजपुरी गानों का क्रेंज भी काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. आए दिन भोजपुरी के कई गाने रिलीज होते हैं, जो आते ही छा जाते हैं और मिलियन में व्यूज बटोर लेते हैं. हाल में एक ऐसा ही भोजपुरी गाना 'हमहू हलीअई माई के दुलारी अलिअइ पिया के अंगनवा' यूट्यूब पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. ये विवाह पर आधारित एक गाना है, जिसको यूट्यूब पर दर्शकों को काफी प्यार मिल रहा है. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के बोल भी दिल को छू लेने वाले हैं. ये गाना एक बेटी को लेकर है, जो शादी के बाद विदाई के समय अपने मां-पिता से पूछती है कि आखिर ऐसा क्यों है कि उसे ही अपना घर छोड़ना पड़ता है. गाना सुनने के बाद आपकी भी आंखे भीग जाएंगी.
पवन सिंह का गाना 'पुदीना ऐ हसीना' ने मचा रखा धमाल, नंबर 1 हुआ ट्रेंड देखें
गाने के वीडियो पर अब तक 6,322,045 की संख्या में व्यूज आ चुके हैं. साथ ही गाने के वीडियो पर काफी संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. वहीं अगर गाने के बारे में बात करें तो, इसको काजल श्री और शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है. वहीं इसके बोल अमन अलबेला ने लिखे हैं, जबकि गाने को संगीत शिशिर पाण्डेय ने दिया है.
शिल्पी राज के देहाती गाने 'पिया जाहू जन कलकतिया' ने बटोरे 60 मिलियन व्यूज, देखें
अन्य खबरें
पवन सिंह का गाना 'पुदीना ऐ हसीना' ने मचा रखा धमाल, नंबर 1 हुआ ट्रेंड देखें
मॉनसून के बीच सामने आई सौम्या टंडन की खूबसूरत फोटो, हवा में दिखे लहरहाते जुल्फ
निक्की तंबोली ने शेयर किया अब तक का सबसे बोल्ड लुक, देखें फोटो
ट्रेडिशनल लुक में सपना चौधरी ने बिखेरा जलवा, फोटो देख कहेंगे- कतई जहर