खेसारी लाल यादव का नया होली सॉन्ग 'भतार वाला होली गरम बा' रिलीज, देखें वीडियो
- होली से पहले खेसारी लाल यादव का गाना इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, इस गाने को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.
होली से पहले भोजपुरी सिनेमा के फेमस स्टार खेसारी लाल यादव का गाना इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. इस गाने ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त तहलका मचा दिया है. फैन्स इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं. 'भतार वाला होली गरम बा आज सुबह ही यह गाना रिलीज हुआ और इसे 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. लोगों को यह गाना बेहद पसंद आ रहा है.
इससे पहले भी खेसारी लाल यादव के कई भोजपुरी होली सॉन्ग सुपरहिट हो चुके हैं. इसमें 'बदल गइलु काजल दुई रूपया होली में चोली के खोली रिलीज हुए जो काफी पसंद किया गया. 'भतार वाला होली गरम बा' गाने को खेसारी लाल यादव ने आवाज दी है. इस गाने को भोजपुरी इंडस्ट्री के तीन दिग्गज गीतकार प्यारे लाल यादव आजाद सिंह और श्याम देहाती ने मिलकर लिखा है, वहीं म्यूजिक डायरेक्टर छोटू रावत हैं.
अली गोनी और जैस्मीन भसीन तेरा सूट म्यूजिक वीडियो में एक साथ आएंगे नजर, जानें
ये गाना आशीष सत्यार्थी ने डायरेक्ट किया है, इस गाने की कोरियोग्राफी गोल्डी बॉबी ने की है. गाने को डीआरजे रिकॉर्ड्स ने अपने ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. फैन्स इस गाने को खूब पसंद कर रहे है. खेसारी लाल यादव के गाने आए दिन वायरल रहते हैं.
अन्य खबरें
अली गोनी और जैस्मीन भसीन तेरा सूट म्यूजिक वीडियो में एक साथ आएंगे नजर, जानें
सलीम-सुलेमान ने भोजपुरी सिंगर एक्टर पवन सिंह की तारीफ की, देखें वीडियो