जब बीच आंगन में तीन-तीन भौजाई के बीच फंसे खेसारी लाल यादव, सुनें दिलचस्प कहानी

Smart News Team, Last updated: Fri, 12th Mar 2021, 10:49 AM IST
  • खेसारीलाल यादव होली में तीन- तीन भौजाई के बीच बुरे फंसे थे और तब उनकी भौजाई ने उनके साथ क्या किया, खुद ये खेसारीलाल यादव ने प्रदीप के शर्मा निर्मित अपनी फिल्म ‘आशिकी’ के सेट पर पहली बार मीडिया से साझा किया.
खेसारी लाल यादव

होली की खुमारी धीरे-धीरे बढती जा रही है. इसी बीच भोजपुरी सुपर स्टार खेसारीलाल यादव ने होली से जुडी एक दिलचस्प कहानी शेयर की है, जो आज तक उन्होंने किसी को नहीं बताया था. कहानी होली के दिनों की है, खेसारीलाल यादव होली में तीन- तीन भौजाई के बीच बुरे फंसे थे और तब उनकी भौजाई ने उनके साथ क्या किया, खुद ये खेसारीलाल यादव ने प्रदीप के शर्मा निर्मित अपनी फिल्म ‘आशिकी’ के सेट पर पहली बार मीडिया से साझा किया.

खेसारी ने कहा कि जब वे छोटे थे, ये घटना तब की है. उन दिनों वे रबड़ वाली पेंट पहनते थे. उन दिनों होली का उत्साह अपने चरम पर होता था. गांव ज्वार में देवर-भाभी की होली बेहद ख़ास होती थी. उन्हीं दिनों में जब खेसारीलाल यादव होली में रंग लगाने अपनी भौजाई के पास गये तो उनका पाला एक नही, तीन-तीन भौजाई से हो गयी. खेसारी कहते हैं कि उनकी उस दिन दुर्दशा हो गयी थी. उनके रबड़ वाले पेंट फट गये थे. खेसारी बताते हैं कि उसके बाद उन्होंने कभी रबड़ वाली पेंट नहीं पहनी.

चेहरे के टीजर में दिखा अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी का जबरदस्त अंदाज

आपको बता दें कि खेसारीलाल यादव इन दिनों प्रयागराज के माघ मेला परिसर में आम्रपाली दुबे के साथ फिल्म ‘आशिकी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म के निर्देशक कई सफल फिल्मे दे चुके पराग पाटिल हैं. सह निर्माता अनीता शर्मा हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. फिल्म का निर्माण बाबा मोशन पिक्चर प्रा.लि. के बैनर तले हो रहा है.

अन्य खबरें