Bhool Bhulaiyaa 2 Teaser: कार्तिक आर्यन और कियारा की भूल भुलैया 2 का टीजर रिलीज

Anuradha Raj, Last updated: Tue, 28th Sep 2021, 2:31 PM IST
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म भूल भुलैया 2 का टीजर रिलीज हो गया है. फैंस टीजर को खूब पसंद कर रहे हैं. जिसमें कार्तिक आर्यन का दमदार अंदाज देखने को मिल रहा है.
कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म भूल भुलैया 2 की रिलीज डेट सामने आ चुकी है. ये फिल्म 25 मार्च 2022 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. अब फिल्म की रिलीज डेट के बाद भूल भुलैया 2 के मेकर्स ने टीजर को रिलीज किया है. भूल भुलैया 2 के टीजर को देख फैंस क्रेजी होते हुए नजर आ रहे हैं. टीजर में कार्तिक आर्यन का स्वैग देख आप भी उन पर फिदा हो जाएंगे. अभी तक भूल भुलैया 2 से कार्तिक आर्यन का जो भी लुक सामने आया था, उसमें एक्टर को येलो कलर के आउटफिट में देखा गया था. 

लेकिन भूल भुलैया 2 के टीजर में कार्तिक आर्यन ब्लैक रंग के कपड़े में दिखाई दे रहे हैं. कार्तिक आर्यन टीजर में एक पुराने स्मारक यानी गुम्बद की टॉप पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. उनके पीछे पूर्णिमा का चांद दिखाई दे रहा है, और साथ ही चारों तरफ कौवें उड़ते हुए भी नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि टीजर के बैकग्राउंड में काफई भयानक आवाजे सुनने को मिल रही है, जिसे देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. 

Rhea in Bigg Boss: सलमान खान के शो बिग बॉस में एंट्री ले सकती हैं रिया चक्रवर्ता

भूल भुलैया 2 के टीजर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कार्तिक आर्यन ने लिखा कि आपके नजदीकी थिएटर में 25 मार्च 2022 को भूल भुलैया 2. टीजर में कार्तिक आर्यन का अपना एक अलग ही स्वैग देखने को मिल रहा है. टीजर में कार्तिक आर्यन आंखों में गॉगल लगाए, गले और हाथों में रुद्राक्ष की माला पहने और पैरों में हाई बूट शूज पहने हुए दिखाई दे रहे हैं.

 

अन्य खबरें