Bhool Bhulaiyaa 2 Teaser: कार्तिक आर्यन और कियारा की भूल भुलैया 2 का टीजर रिलीज

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म भूल भुलैया 2 की रिलीज डेट सामने आ चुकी है. ये फिल्म 25 मार्च 2022 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. अब फिल्म की रिलीज डेट के बाद भूल भुलैया 2 के मेकर्स ने टीजर को रिलीज किया है. भूल भुलैया 2 के टीजर को देख फैंस क्रेजी होते हुए नजर आ रहे हैं. टीजर में कार्तिक आर्यन का स्वैग देख आप भी उन पर फिदा हो जाएंगे. अभी तक भूल भुलैया 2 से कार्तिक आर्यन का जो भी लुक सामने आया था, उसमें एक्टर को येलो कलर के आउटफिट में देखा गया था.
लेकिन भूल भुलैया 2 के टीजर में कार्तिक आर्यन ब्लैक रंग के कपड़े में दिखाई दे रहे हैं. कार्तिक आर्यन टीजर में एक पुराने स्मारक यानी गुम्बद की टॉप पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. उनके पीछे पूर्णिमा का चांद दिखाई दे रहा है, और साथ ही चारों तरफ कौवें उड़ते हुए भी नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि टीजर के बैकग्राउंड में काफई भयानक आवाजे सुनने को मिल रही है, जिसे देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
Rhea in Bigg Boss: सलमान खान के शो बिग बॉस में एंट्री ले सकती हैं रिया चक्रवर्ता
भूल भुलैया 2 के टीजर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कार्तिक आर्यन ने लिखा कि आपके नजदीकी थिएटर में 25 मार्च 2022 को भूल भुलैया 2. टीजर में कार्तिक आर्यन का अपना एक अलग ही स्वैग देखने को मिल रहा है. टीजर में कार्तिक आर्यन आंखों में गॉगल लगाए, गले और हाथों में रुद्राक्ष की माला पहने और पैरों में हाई बूट शूज पहने हुए दिखाई दे रहे हैं.
अन्य खबरें
विक्की कौशल की सरदार उधम का टीजर रिलीज, फैंस में फिल्म को लेकर बढ़ी एक्साइटमेंट
शादी को लेकर नीरज चोपड़ा का खुलासा, गोल्डन बॉय ने बताया कैसी लड़की है पसंद
शहनाज गिल की हौसला रख का मजेदार ट्रेलर रिलीज, फैंस को याद आए सिद्धार्थ शुक्ला
शादी की चर्चा के बीच जोधपुर एयरपोर्ट पर दिखे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट