अजय देवगन ने देशभक्ति के नाम पर कर डाला गोलमाल, भुज देख हाथ लगेगी निराशा
- अजय देवगन की फिल्म भुज का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. अब ये फिल्म 13 अगस्त को रिलीज हो चुकी है. ऐसे में अगर आप भी फिल्म देखने का बना रहे हैं बन, तो उससे पहले पढ़ ले ये रिव्यू…

मूवी - भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया
निर्देशक- अभिषेक दुधैया
एक्टर- अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, एमी विर्क और नोरा फतेही
हमेशा ही ऐसा देखने को मिलता है कि स्वतंत्रता दिवस हो या फिर गणतंत्र दिवस इस मौके पर बॉलीवुड की कुछ देशभक्ति फिल्में रिलीज जरुर होती हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह और अब अजय देवगन की फिल्म भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है. अजय देवगन की इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक दुधैया ने किया है. इस फिल्म में जो भी कलाकार हैं उनकी एक्टिंग में उतना दम नजर नहीं आ रहा है जितना युद्ध, चीखने-चिल्लाने, बलिदान और मरने- मारने में नजर आ रहा है. दो घंटे की इस फिल्म में कोई भी ऐसा कलाकार नहीं है जिसने अपनी एक्टिंग से दर्शकों पर छाप छोड़ी हो.
ये है फिल्म की कहानी
अजय देवगन भुज फिल्म में स्क्वाड्रन लीडर विजय कुमार कार्णिक की भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं. 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध के नैरेशन से इस फिल्म की कहानी की शुरुआत होती है. ये फिल्म इसी कहानी के ईर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आएगी. भुज में अजय देवगन के अलावा शरद केलकर, सोनाक्षी सिन्हा और नोरा फतेही जैसे भी कलाकार अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं.
देशभक्ति से भरपूर इन बॉलीवुड गानों के संग मनाएं 15 अगस्त को आजादी का जश्न
क्या है कहानी
अजय देवगन बताते हैं कि ईस्ट पाकिस्तान और वेस्ट पाकिस्तान अलग हो गए हैं, जिसके बाद बंगाली मुसलमानों पर पाकिस्तानी सेना का जुल्म जारी है। पाक राष्ट्रपति याह्या खान की योजना है कि भारत के भुज एयरबेस पर कब्जा किया जाए। वह भुज एयरबेस पर फाइटर जेट्स भेजते हैं जिससे नुकसान होता है।
फिल्म में क्या है कमी
फिल्म की कहानी से आपके दिल, आंख और कान पर खूब हमला होने वाला है. फिल्म की कहानी को अगर देखा जाए तो नकली सी लग रही है. इस फिल्म में अजय देवगन के कई सीन बेहद ही अटपटे नजर आ रहे हैं. तो वहीं सोनाक्षी सिन्हा का फिल्म में खराब उच्चारण भी देखने को मिल रहा है.
अन्य खबरें
करण बुलानी के संग आज सात फेरे लेने जा रही हैं अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर
‘सरफरोश’ में पहली बार विलेन रोल में दिखेंगे सोनू पांडेय, इस दिन रिलीज होगी फिल्म