Aryan Khan Drugs Case: 4 साल से ड्रग्स का सेवन कर रहे आर्यन खान, NCB की पूछताछ में बड़ा खुलासा

Pallawi Kumari, Last updated: Mon, 4th Oct 2021, 11:46 AM IST
  • ड्रग्स मामले में रविवार को एनसीबी ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी से पहले एनसीबी ने आर्यन से घंटों पूछताछ की. NCB पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि आर्यन चार साल से ड्रग्स ले रहे थे.
चार साल से ड्रग्स का सेवन कर रहे आर्यन खान. फोटो साभार-इंस्टाग्राम

लग्जरी क्रूज में हो रही रेव ड्रग्स पार्टी में गिरफ्तार हुए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने रविवार को गिरफ्तार किया. एनसीबी ने आर्यन को कस्टडी में लेकर घंटों पूछताछ की. पूछताछ में खुलासा हुआ कि आर्यन करीब चार साल से ड्रग्स का सेवन कर रहे थे. इतना ही वह भारत के बाहर यूके और दुबई सहित बाकी देशों में भी ड्रग्स लिया करते थे. वहीं पूछताछ के दौरान आर्यन अपने आंसू नहीं रोक पाए और फूटफूट कर रोने लगे. सूत्रों की माने तो एनसीबी ने आर्यन को शाहरुख खान से बात करने की इजाजत दी. इसके बाद लैंडलाइन के जरिए बाप-बेटे में दो मिनट तक बात हुई.

रविवार को गिरफ्तार हुए आर्यन की जमानत पर आज याचिका दी जाएगी. शाहरुख खान ने बेटे के लिए हाई प्रोफाइल वकील सतीश मानशिंदे को चुना है. सतीश मानशिंदे आज अदालत में एनसीबी द्वारा लगाए आरोपो के खिलाफ आर्यन का बचान करेंगे. बता दें कि सतीश बॉ़लीवुड के जाने माने बड़े सेलेब्सके वकील रह चुके हैं.

Aryan khan drugs case: एक दिन की NCB कस्टडी में भेजे गए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान

एनसीबी की पूछताछ में आर्यन ने सफाई देते हुए कहा था कि, उन्हें गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था. आर्यन ने बताया कि, उसे VIP गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था. क्रूज पर आने के लिए आने के लिए 80 हजार से दो लाख तक एंट्री फीस होती है लेकिन उनसे कोई फीस नहीं ली गई थी.

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आर्यन खान को एनसीबी ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 8 सी (मादक पदार्थ का उत्पादन, रखने, खरीदने या बेचने) , धारा 27 (मादक पदार्थ का सेवन करने) 20 (बी), और 35 के तहत गिरफ्तार किया है.

सिद्धार्थ शुक्ला का आखिरी म्यूजिक वीडियो 'जीना जरूरी है क्या' Bigg Boss के घर में होगा रिलीज

 

अन्य खबरें