Bigg Boss 10 का हिस्सा रह चुके स्वामी ओम जी महाराज का 63 वर्ष की उम्र में निधन
- बिग बॉस 10 का हिस्सा रह चुके स्वामी ओम जी महाराज का निधन हो चुका है.
बिग बॉस 10 के प्रतिभागी रह चुके स्वामी ओम जी महाराज का निधन हो गया है. 63 साल की उम्र में स्वामी ओम जी महाराज ने दुनिया को अलविदा कह दिया. स्वामी ओम का अंतिम संस्कार दिल्ली के निगम बोध घाट पर दोपहर 1: 30 बजे किया गया. स्वामी ओम पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे.
जिसके बाद उन्होंने कोविड-19 को मात दे दी थी, लेकिन 2 महीने पहले उनके लकवा मार गया था. जिसके बाद से ही स्वामी ओम महाराज बिस्तर पर थे.’बता दें कि स्वामी ओम रियलिटी शो बिग बॉस 10 में हिस्सा ले चुके हैं. बिग बॉस के घर से निकलने के बाद स्वामी जी ने शो और उसके होस्ट सलमान खान पर गंभीर आरोप लगाए थें.
सपना चौधरी ने हाथ में करवाया पति VEER के नाम का टैटू, फैन्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
इस दौरान वह अपने विवादित बयानों की वजह से खूब सुर्खियों में रहे. स्वामी ओम ने रियलिटी शो बिग बॉस को स्क्रिप्टिड करार दिया था. साथ ही उन्होंने सलमान खान को पीटने की बात कही थी.
अन्य खबरें
सपना चौधरी ने हाथ में करवाया पति VEER के नाम का टैटू, फैन्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
जोया अख्तर की अगली फिल्म में नजर आएंगी अनन्या पांडे