Bigg Boss 14: वीडियो में देखिए सलमान खान के आलीशान स्पेशल गेस्ट हाउस की चकाचौंध
- टेलीविजन का बहुचर्चित शो बिग बॉस सीजन 14 की शुरुआत जल्द ही होने वाली है. कल इसका प्रीमियर एपिसोड दिखाया जाएगा. लेकिन इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान के स्पेशल गेस्टहाउस की झलक देखने को मिल रही है.

बिग बॉस सीजन 14 को लेकर सभी बेताब है. ये टीवी का सबसे पॉपुलर और विवादित शो है. सलमान खान सालों से इस शो को होस्ट कर रहे हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें बिग बॉस के उस स्पेशल गेस्ट हाउस की झलक दिखाई दे रही है, जो सलमान के लिए हैं.
इस आलीशान और चकाचौंध वाले गेस्ट हाउस को सलमान का रेस्टरूम बताया जा रहा है. इस वीडियो को सलमान के स्टाइलिस्ट एश्ले रिबेलो ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि इसके अंदर सलमान खान के डिजाइन किया गया एक आलीशान गेस्ट हाउस है, जिसमें रिलैक्स करने से जुड़ी तमाम चीजें मौजूद हैं. गेस्ट हाउस में जरूरी चीजों से लेकर अन्य कई सुविधाएं भी मौजूद हैं. साथ ही गेस्टहाउस में सलमान के फिल्मों के कई पोस्टर्स भी लगे हैं.
सलमान खान के शो बिग बॉस 14 से इन दो कंटेस्टेंट की फोटो हुई लीक
टेलीविजन का सबसे पंसदीदा और विवादित शो बिग बॉस 14 की शुरुआत कल यानी 3 अक्टूबर से हो रही है. दर्शक इसके लिए काफी उत्सुक भी है. हालांकि अबतक सभी कंटेस्टेंट की लिस्ट का एलान नहीं किया गया है. लेकिन खबर है कि इस बार टीवी जगत से जुड़े कई सेलेब्स इस शो में दिखाई देंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, जैस्मीन भसीन, निक्की तम्बोली, राहुल वैद्य, शहजाद देओल, एजाज खान, सारा गुरपाल, निशांत सिंह मलकानी, और पवित्रा पुनिया जैसे स्टार्स के नाम सामने आ रहे हैं. माना जा रहा है कि ये सभी बिग बॉस सीजन 14 के कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आ सकते हैं.
ट्रोल्स ने अभिषेक बच्चन से कहा- पिता के चलते मिलता है काम, एक्टर ने दिया ये जवाब
अन्य खबरें
ट्रोल्स ने अभिषेक बच्चन से कहा- पिता के चलते मिलता है काम, एक्टर ने दिया ये जवाब
सुशांत को इंसाफ दिलवाने के लिए जंतर-मंतर पर धरना दे रहे एक्टर के दोस्त
सलमान खान के शो बिग बॉस 14 से इन दो कंटेस्टेंट की फोटो हुई लीक
सुपरहीरो शक्तिमान को बड़े परदे पर उतारने की तैयारी, तीन भाग में बनेगी ये फिल्म