बिग बॉस 14 की रुबीना दिलैक की दिलकश फोटो, वायरल हुईं तस्वीरें
_1613199087275_1613199094491.jpg)
बिग बॉस 14 का विनर कौन होगा, हर कोई इस सवाल को जानना चाहते हैं। वहीं बिग बॉस की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट रुबीना दिलैक के फैंस हर कीमत पर चाहते हैं कि वहीं जीते। सोशल मीडिया पर जमकर रुबीना दिलैक की फोटो वीडियो वायरल हो रही हैं। हर कोई उनकी फोटो लाइक और शेयर कर रहा है। टीवी जगत का मशहूर नाम रूबीना दिलैक एक बार फिर अपने ग्लैमरस अवतार के चलते सोशल मीडिया पर छाई हुई है।
हाल में ही रुबीना दिलैक गूगल की कुछ सुगबुगाहटों को लेकर चर्चा में आई। दरअसल कुछ रिपोर्ट्स ने रुबीना दिलैक को बिग बॉस 14 का विनर बना दिया है। ये हुआ गूगल की वजह से। जी हां, जब गूगल पर बिग बॉस 14 विनर के बारे में आप खोजेंगे तो जो नाम सामने आएगा वह है रुबीना दिलैक। रुबीना दिलैक काफी चर्चित कंटेस्टेंट है और वह टॉप फाइलिस्ट भी बनती नजर आ रही है। इस वजह से उनकी जीतने की संभावना लगातार बनती जा रही है।
बिग बॉस 14 के फिनाले में बस चंद दिन बाकी है। जल्द ही बिग बॉस के ट्रॉफी किसके नाम होगी ये साफ हो जाएगा। अब आप देखिए रुबीना दिलैक की खूबसूरत फोटो वीडियो जो कि जमकर वायरल हो रही हैं। बता दें रुबीना दिलैक टीवी जगत का मशहूर नाम है जो छोटी बहू से लेकर शक्ति सीरियल से खूब लोकप्रियता हासिल कर चुकी हैं।
अन्य खबरें
होली पर खेसारी लाल का गाना 'बदल गइली काजल' रिलीज, देखें दमदार वीडियो
जन्मदिन पर रश्मि देसाई ने एयरपोर्ट पर काटा केक, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
रश्मि देसाई के बर्थडे पर उनकी पर्सनल और प्रोफेनल लाइफ के बारे में जानें
अक्षरा सिंह का पहला वेलेंटाइन सॉन्ग रिलीज होते ही वायरल, फैंस बोले -I Love You