Bigg Boss 14 के घर में सपना भाभी की होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री

बिग बॉस सीजन 14 शुरूआत से ही चर्चा में बना हुआ है. इसके साथ ही इस बार शो में कुछ पुराने कंटेस्टेंट्स भी हैं जो मनोरंजन का तड़का लगाने आए हैं. इसके अलावा बहुत जल्द घर में कुछ वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हो सकती है. खबर है कि एडल्ट स्टार सपना सप्पू जो सपना भाभी के नाम से जानी जाती हैं शो में पहली वाइल्ड कार्ड बनकर आने वाली हैं. हालांकि सपना की तरफ से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
सपना सप्पू को उनके बोल्ड अवतार के लिए जाना जाता है. हाल ही में उनकी वेब सीरीज ‘सपना भाभी’ भी काफी चर्चा में रही थी.
सपना सप्पू ने साल 1998 में फिल्म गुंडा से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने अभिनेता की बहन की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में उनके साथ मिथुन चक्रवर्ती ने लीड रोल निभाया था. उनके अन्य वेब शो में तन्खा झनक, लव लस्ट ड्रामा, सपना के अंगूर और बॉस शामिल हैं. हालांकि सपना बॉलीवुड या टेलीविजन उद्योग में खुद के लिए एक जगह नहीं बना पाई. बॉलीवुड के अलावा सपना भोजपुरी और गुजराती फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. सपना को ज्यादातर बी ग्रेड फिल्मों के लिए जाना जाता है.
सपना ने साल 2013 में गुजरात के एक व्यवसायी के साथ शादी की थी. हालांकि, बाद में दोनों अलग हो गए थे.
अन्य खबरें
कोरोना काल में गई 50 लड़कियों की नौकरी, सोनू सूद ने जॉब दिलाने का किया वादा
ब्लैक साड़ी में सुरभि चंदना के ग्लैमरस लुक को देख फैंस बोलें- पटोला
भोजपुरी सिंगर प्रियंका सिंह का गाना सईया जी दुबराई गईले को मिले ताबड़तोड़ व्यूज
सुहाना खान ने शेयर की ग्लैमरस फोटो, फैन्स बोले OMG..