Bigg Boss 14: सिद्धार्थ शुक्ला पर क्यों भड़कीं गौहर खान, देखें पूरा वीडियो
- बिग बॉस 14 का आज ग्रैंड प्रीमियर है. इससे पहले शो का प्रोमो सामने आया है.
कर्लस टीवी का सबसे पॉपुलर शो बिग बॉस 14 का आज ग्रैंड प्रीमियर है. इससे पहले शो का प्रोमो सामने आया है. प्रोमो में दिखाया गया कि गौहर खान, सिद्धार्थ शुक्ला भड़क जाती हैं. दरअसल, सलमान, गौहर से पूछते हैं कि आपने सिद्धार्थ को लेकर काफी बातें कही थीं. इसके बाद गौहर ने सिद्धार्थ को लेकर जो ट्वीट किए थे, वो सभी के सामने पढ़ती हैं.
स्टेज पर गौहर, सिद्धार्थ और सलमान के साथ हिना खान भी थीं. गौहर फिर सिद्धार्थ को लेकर किए गए अपने ट्वीट पढ़ती हैं, गली का गुंडा, खाने का सलीका नहीं, बात करने की तमीज नहीं. मुझे गालियों से बहुत दिक्कत है. इस पर सिद्धार्थ बोलते हैं-आरने सुनी? फिर गौहर कहती हैं, सर मैंने एक-एक चीज सुनी थी.
टीवी की नागिन सुरभि ज्योति के गॉर्जियस लुक को देख फैंस ने कहा- माशाल्लाह
इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया, बिग बॉस 13 में अपने बिहेवियर पर की गई गौहर खान टिप्पणी पर सिद्धार्थ शुक्ला करेंगे रिएक्ट. बता दें कि यह शो रोजाना कलर्स चैनल पर 10.30 बजे टेलिकास्ट होगा. वहीं वीकेंड पर इसे 9 बजे देख सकेंगे. फैन्स का क्रेज भी बिग बॉस को लेकर देखने को मिल रहा है. टीवी के अलावा आप इस शो को वूट ऐप पर भी देख सकते हैं.
इसके लिए आपको वूट सेलेक्ट का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. वहीं टेलिकास्ट के बाद अगले दिन एपिसोड वूट पर फ्री में देखा जा सकता है. वहीं शो के अनकट और अनसीन वीडियोज भी आप वूट पर देख सकते हैं. बता दें कि इस सीजन में शो के कंटेस्टेंट्स को कई सुविधाएं दी जाएंगी जिनमें स्पा, थियेटर, शॉपिंग और बाहर का खाना जैसी चीजें शामिल हैं. खास बात यह है कि बिग बॉस हाउस में इस साल बीबी मॉल भी बनाया गया है. तो इस बार का बिग-बॉस थोड़ा अलग होने वाला है और फैन्स भी इस शो को बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
अन्य खबरें
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के इस लुक से नजरें हटाना होगा मुश्किल, फोटो वायरल
सिद्धार्थ शुक्ला की बिग बॉस के घर में एक बार फिर होगी एंट्री, ये होगी फीस