Bigg Boss 15: उमर रियाज के प्रोफेशन का अफसाना खान ने उड़ाया मजाक, मिला ये जवाब

Anuradha Raj, Last updated: Sat, 9th Oct 2021, 3:29 PM IST
  • बिग बॉस 15 में आए दिन हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलता है. इस बार उमर रियाज और अफसाना खान के बीच प्रोफेशन को लेकर जबरदस्त बहस देखने को मिलने वाली है. जिस पर हिमांशी खुराना और आसिम रियाज का रिएक्शन भी सामने आया है
उमर रियाज और अफसाना खान

आयुष्मान खुराना अपनी अगली फिल्म एक्शन हीरो में नए अवतार में आएंगे नजर

 इस पूरे मुद्दे पर उमर को दर्शकों का साथ मिला है. तो वहीं हिमांशी खुराना और आसिम रियाज ने भी उमर के सपोर्ट में पोस्ट शेयर किया है. आसिमन ने लिख- आपको जब पैनिक अटैक आता है, उस वक्त गाना नहीं बजाते आप, डॉक्टर के पास ही जाते हैं. हिमांशी खुराना ने अपने पोस्ट में लिखा कि अपनी जिंदगी में पहला और आखिरी जिस शख्स को आप देखते हैं, वो डॉक्टर ही है.

 

अन्य खबरें