Bigg Boss 15: नेशनल TV पर माइशा और ईशान ने चादर में किया ऐसा रोमांटिक डांस, शर्म से पानी-पानी हुए घरवाले
- 'बिग बॉस 15' के 'वीकेंड के वार' पर आज माइशा और ईशान का ऐसा रूप देखने को मिलेगा,जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते.
'बिग बॉस 15' के 'वीकेंड के वार' पर आज माइशा और ईशान का ऐसा रूप देखने को मिलेगा, जिसका आपको अंदाजा भी नहीं होगा. आज माइशा और ईशान चादर में रोमांटिक डांस करते दिखाई देंगे. ये देखकर घर वाले शर्म से पानी-पानी हो जाते हैं. ये सब तब होता है, जब 'बिग बॉस' की एक्स कंटेस्टेंट्स हिना खान घर के अंदर एंट्री लेती हैं.
कलर्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में हिना खान घरवालों के साथ टास्क करवाती दिखाई दे रही हैं. टास्क में घरवालों को जोड़ी में रहकर परफॉर्म करना था. इसमें ही आइशा और ईशान को चादर के भीतर डांस करना था. इसमें ईशान और माइशा प्यार की हदें पार करते दिखाई देते हैं.
Oh My God 2 फिल्म की शूटिंग शुरू, अक्षय कुमार ने पंकज त्रिपाठी के साथ किए उज्जैन महाकाल के दर्शन
कलर्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में हिना खान घरवालों के साथ टास्क करवाती दिखाई दे रही हैं. टास्क में घरवालों को जोड़ी में रहकर परफॉर्म करना था. इसमें ही आइशा और ईशान को चादर के भीतर डांस करना था. इसमें ईशान और माइशा प्यार की हदें पार करते दिखाई देते हैं.
हिना खान ने टास्क परफॉर्म करने के लिए ईशान और माइशा को बुलाया और उनसे डांस करते-करते चादर को फोल्ड करने को कहा. इस दौरान रामलीला फिल्म का सॉन्ग ' लहू मुंह लग गया' चलता है. जिस पर दोनों डांस करते दिखाई देते हैं. इस गाने में दोनों के रोमांटिक डांस को देखकर घर के सभी लोग शर्म से लाल हो जाते हैं.
इसके अलावा इसी गाने पर करण कुंद्रा और निशांट भट्ट भी जोड़ी के रूप में डांस करते दिखाई दे रहे हैं. करण और निशांत ने इस गाने पर ऐसा डांस किया जिसे देखने के बाद सबको अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ. इन दोनों का खास परफॉर्मेंस देखकर घरवालों कहने लगते हैं कि करण का इसी वजह से घर में कोई लव एंगल नहीं बन पा रहा है. दोनों की गजब की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.
अन्य खबरें
दिवाली के एक दिन बाद होगा अक्षय कुमार का धमाका, 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी 'सूर्यवंशी'
Bunty Aur Babli 2 का फर्स्ट लुक आया सामने, 16 साल बाद ऐसे दिखने लगी हैं रानी मुखर्जी
आर्यन खान ड्रग्स केस पर वरिष्ठ डिफेंस वकील ने कहा- NCB इसे असाधारण मामला बनाना चाहता है