Bigg Boss 15: कैमरे के सामने इंटीमेट हुए माइशा अय्यर और ईशान सहगल, देखें वीडियो

Anuradha Raj, Last updated: Mon, 11th Oct 2021, 2:38 PM IST
  • सलमान खान का शो बिग बॉस 15 दिन-प्रतिदिन काफी मजेदार होता जा रहा है. अब बिग बॉस के घर में एक नई लव स्टोरी की शुरुआत हो रही है. हाल ही में माइशा अय्यर और ईशान सहगल इंटीमेट होते हुए नजर आए.
माइशा अय्यर और ईशान सहगल

सलमान खान के शो बिग बॉस में हर साल लड़ाई-झगड़ा के अलावा रोमांस भी खूब देखने को मिलता है. तो इस बार क्यों नहीं, फिलहाल बिग बॉस सीजन 15 का दूसरा हफ्ता चल रहा है. शो में कंटेस्टेंट माइशा अय्यर और ईशान सहगल के बीच जबरदस्त रोमांस देखने को मिल रहा है. हाल ही में एक प्रोमो वायरल हुआ है, जिसने सोशल मीडिया पर आग लगाकर रख दी है. माइशा अय्यर और ईशान सहगल के बीच जबरदस्त रोमांस देखने को मिल रहा है. ये कपल कभी एक दूसरे को किस करते हुए नजर आ रहे हैं, तो कभी एक दूसरे के संग इंटीमेट होते हुए दिखाई दे रहे हैं.

 बिग बॉस 15 के नए प्रोमो में देखने को मिल रहा है कि माइशा सोफे पर लेटी हुई हैं, और ईशान से कहती हैं कुछ भूल तो नहीं रहे. इसके जवाब में ईशान कहते हैं नहीं बेबी. उसके बाद ईशान माइशा को किस करते हुए नजर आते हैं. ये दोनों किसी की परवाह किए बिना कभी गार्डन एरिया में तो कभी बाथरूम एरिया में एक दूसरे को किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. कलर्स टीवी ने शो के प्रोमो को अपने ऑफिशियल पेज पर शेयर किया है.

दुल्हन की तरह सज-धजकर मलाइका अरोड़ा ने लक्मे फैशन वीक में किया रैंप वॉक- Video

 इस प्रोमो को शेयर करते हुए लिखा है बिग बॉस 15 के जंगल में लव बर्ड्स के बीच लव बर्डस के बीच बढ़ रही है नजदीकियां. क्या ख्याल है आपका इनके बारे में. इस प्रोमो को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट किया कि फैमिली शो है यार, इतनी भी जल्दी क्या है. तो एक ने लिखा है घर में किसी की नहीं पड़ी इन्हें.तो एक ने लिखा है इतना तो स्पलिट्सविला में भी नहीं होता.

 

सलमान खान के शो बिग बॉस में हर साल लड़ाई-झगड़ा के अलावा रोमांस भी खूब देखने को मिलता है. तो इस बार क्यों नहीं, फिलहाल बिग बॉस सीजन 15 का दूसरा हफ्ता चल रहा है. शो में कंटेस्टेंट माइशा अय्यर और ईशान सहगल के बीच जबरदस्त रोमांस देखने को मिल रहा है. हाल ही में एक प्रोमो वायरल हुआ है, जिसने सोशल मीडिया पर आग लगाकर रख दी है. माइशा अय्यर और ईशान सहगल के बीच जबरदस्त रोमांस देखने को मिल रहा है. ये कपल कभी एक दूसरे को किस करते हुए नजर आ रहे हैं, तो कभी एक दूसरे के संग इंटीमेट होते हुए दिखाई दे रहे हैं.

 बिग बॉस 15 के नए प्रोमो में देखने को मिल रहा है कि माइशा सोफे पर लेटी हुई हैं, और ईशान से कहती हैं कुछ भूल तो नहीं रहे. इसके जवाब में ईशान कहते हैं नहीं बेबी. उसके बाद ईशान माइशा को किस करते हुए नजर आते हैं. ये दोनों किसी की परवाह किए बिना कभी गार्डन एरिया में तो कभी बाथरूम एरिया में एक दूसरे को किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. कलर्स टीवी ने शो के प्रोमो को अपने ऑफिशियल पेज पर शेयर किया है.

 इस प्रोमो को शेयर करते हुए लिखा है बिग बॉस 15 के जंगल में लव बर्ड्स के बीच लव बर्डस के बीच बढ़ रही है नजदीकियां. क्या ख्याल है आपका इनके बारे में. इस प्रोमो को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट किया कि फैमिली शो है यार, इतनी भी जल्दी क्या है. तो एक ने लिखा है घर में किसी की नहीं पड़ी इन्हें.तो एक ने लिखा है इतना तो स्पलिट्सविला में भी नहीं होता.

|#+|

 

 

अन्य खबरें