Bigg Boss 15- बीच शो में सलमान खान ने लिया राज कुंद्रा का नाम, शमिता ने दिया ऐसा रिएक्शन

Anuradha Raj, Last updated: Sun, 10th Oct 2021, 11:58 AM IST
  • बिग बॉस 15 में विकेंड के वॉर में सलमान खान कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हुए नजर आए. इसी बीच दबंग एक्टर ने राज कुंद्रा का नाम ले दिया. जिस पर शमिता शेट्टी ने जबरदस्त रिएक्शन दिया.
शमिता शेट्टी और सलमान खान

सलमान खान के शो बिग बॉस 15 का इस बार पहला विकेंड था, क्योंकि 2 अक्टूबर से शो ऑन एयर हुआ है. इस दौरान शो के होस्ट सलमान खान कुछ कंटेस्टेंट की डांट लगाते हुए नजर आए तो वहीं शो के बीच हंसी-मजाक करते हुए भी दिखाई दिए. शो के बीच में एक दम से सलमान खान बिजनेसमैन और शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का नाम ले लेते हैं. हालांकि इस दौरान शमिता शेट्टी को भी कुछ देर के लिए समझ नहीं आता है कि वो कैसा रिएक्ट करें. तो वहीं बिग बॉस के बाकी कंटेस्टेंट भी हैरान रह जाते हैं.

 शमिता शेट्टी ने जब बिग बॉस ओटीटी में एंट्री ली थी उस दौरान उनका परिवार बहुत ही ज्यादा मुश्किल दौर से गुजर रहा था. राज कुंद्रा उस वक्त पोर्नोग्राफी मामले में जेल के अंदर थे. ऐसे में अचानकर राज कुंद्रा का नाम सलमान खान ने लिया तो शमिता शेट्टी चौंक गईं. हर सीजन में ये देखने को मिलता है कि वीकेंड के वॉर में सलमान खान एक-एक कर कंटेस्टेंट को समझाते हैं, इस बार भी वो ऐसा ही कुछ करते हुए नजर आए.

Birthday Special: पॉकेट मनी के लिए रकुल प्रीत सिंह ने रखा फिल्मों में कदम, आज हैं करोड़ों की मालिक

 सलमान खान ने कहा प्रतीक समझ गए, जय भानुशाली समझ गए. इनके बाद सलमान खान ने करण कुंद्रा का नाम लिया, और साथ में ही राज कुंद्रा का भी नाम ले लिया. आगे सलमान खान कहते हैं करण कुंद्रा समय गए और राज कुंद्रा भी समझ गया. शमिता शेट्टी अपने जीजा का नाम सुनकर थोड़ी देर के लिए हैरान हो जाती हैं, उसके बाद वो अपने एक्सप्रेशन चेंज कर लेती हैं. क्योंकि शमिता को ऐसा लग जाता है कि सलमान खान मजाक कर रहे थे, और वो हंसने लगती है.

 

अन्य खबरें