Bigg Boss 15: इन दो बड़े कलाकारों को बिग बॉस के मेकर्स ने किया अप्रोच, ऐसी हो रही चर्चा
- सलमान खान के शो बिग बॉस 15 के प्रोमो सामने आ चुके हैं. फैंस में शो को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. अब शो में कंटेस्टेंट की एंट्री को लेकर भी कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं.

मेकर्स जोरों-शोरों से बिग बॉस 15 की तैयारियों में लगे हुए हैं. कई प्रोमो भी सलमान खान के इस शो के सामने आ गए हैं. शो के प्रोमो में रेखा की भी आवाज सुनाई दी. अक्टूबर में बिग बॉस 15 का प्रीमियर होगा. बिग बॉस ओटीटी पर इन दिनों प्रसारित किया जा रहा है. इसमें से कुछ कंटेस्टेंट को लेकर खबर आ रही है कि वो बिग बॉस 15 में भी हिस्सा लेंगे. शो में और बाकी कौन से कंटेस्टेंट नजर आएंगे, एक-एक कर उनके नाम भी सामने आ रहे हैं. रिपोर्ट कि मानें तो बिग बॉस 15 के मेकर्स ने एक्टर मानव गोहिल और उत्तरन फेम टीना दत्ता को भी अप्रोच किया है.
ई-टाइम्स के एक रिपोर्ट पर गौर करें तो मेकर्स टीन दत्ता से संपर्क भी कर चुके हैं. कलर्स चैनल का तो पहले से ही टीना दत्ता चेहरा रही हैं. इसके अलावा खतरों के खिलाड़ी में भी टीना दत्ता को देखा जा चुका है. बिग बॉस के लिए टीना दत्ता को अप्रोच करने की खबर शो के सूत्रों के हवाले से पता चला है. टीना दत्ता के अलावा शो में शादी मुबारक फेम मानव गोहिल को लेने की भी चर्चा हो रही है हालांकि आधिकारिक रूप से अभी तक किसी के भी नाम की पुष्टी नहीं हो पाई है.
भूत पुलिस में हॉरर सीन की शूटिंग के लिए यामी गौतम को मेकअप में लगते थे 3 घंटे, वीडियो वायरल
पिछले साल भी टीना दत्ता को लेकर खबर आई थी कि वो बिग बॉस का हिस्सा बनने जा रही हैं. बाद में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर टीना दत्ता ने इसे महज अफवाह बताया था. हालांकि अभी तक ऐलान नहीं हुआ है कि शो का प्रीमियर कब होगा. लेकिन एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार 3 अक्टूबर से शुरू होने की बात कही जा रही है.