पति से अलग होकर राखी सावंत भी हुईं डिप्रेशन का शिकार, फूट-फूटकर रोने का वीडियो वायरल

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन और बिग बॉस 15 की प्रतियोगी रह चुकी राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राखी सावंत को देखकर ऐसा लगता है कि वो पति रितेश को छोड़ने के बाद डिप्रेशन का शिकार हो गई हैं. क्लिप में एक्ट्रेस फूट फूट कर रोईं और अपने आप को कोस रही हैं.
पति से माफी भी मांगी
इंस्टाग्राम शेयर की गई ये वीडियो लोगों के बीच खूब वायरल हो रहा है, जिसमें राखी सावंत मीडिया से मबात करते हुए फफक पड़ी. राखी ने कहा कि मुझे रितेश की बहुत याद आती है. उन्होंने रोते हुए कहा कि रितेश मैं तुमसे हमेशा प्यार करती रहूंगी हूं और मेरा दिल तुम्हारे लिए धड़कता है. साथ ही उन्होंने अपने पति से माफी भी मांगी और फूट फूटकर रोने लगी. इस वीडियो को लोगों की खूब प्रतिक्रिया मिल रही है.
मीडिया के सामने खूब रोईं राखी सावंत, देखें वीडियो
वीडियो: बिल्ली ने काटा रास्ता
राखी ने बताया कि वो रितेश से अलग होने के बाद से डिप्रेशन में हैं. वायरल हो रही वीडियो में वह जिम पहुंचीं, जहां बिल्ली ने उनका रास्ता काट दिया, जिसके बाद वो काफी डर गई और कहा कि अब मेरे लाइफ में क्या बुरा होने वाला है. इतना कुछ तो हो ही गया है मेरे साथ.
वैलेंटाइन डे को पति से हुई अलग
राखी सावंत की मैरिड लाइफ फैंस के लिए एक सवाल से कम नहीं है. वैलेंटाइन डे पर यानि14 फरवपति 2022 को राखी ने अपने पति रितेश से अलग होने का फैसला लिया. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए उन्होंने फैंस को यह इंफॉर्मेशन दिया. हसबैंड से अलग होने की वजह का उन्होंने खुलासा किया.
अन्य खबरें
सलमान,अक्षय, रणदीप समेत इन एक्टर्स ने नहीं चखा शादी का लड्डू,अधेड़ उम्र में हैं कुंवारे
लता मंगेशकर के साथ बप्पी लाहरी की बचपन की फोटो हुई वायरल,लोगों ने दी श्रद्धांजलि
तम्मा तम्मा लोगे..जुम्मा चुम्मा बप्पी लहरी के सुपरहिट गाने हमेशा किये जाएंगे याद
Bappi Lahiri Passes Away: मशहूर सिंगर-कंपोजर बप्पी लहरी का 69 साल की उम्र में निधन