देवोलीना भट्टाचार्जी ने मोह मोह के धागे सॉन्ग पर किया डांस, खूबसूरत वीडियो वायरल
- बिग बॉस फेम और मशहूर टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देवोलीना सॉन्ग मोह मोह के धागे गाने पर डांस करती नजर आ रही है.

टेलीविजन एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने मोह मोह के धागे सॉन्ग पर डांस कर अपने फैंस का मन मोह लिया है. ब्लू कलर के लहंगे में 'मोह मोह के धागे' सॉन्ग पर उनका सिंपल डांस स्टेप भी काफी मनमोहक लग रहा है. देवोलीना के ब्लू कलर के लहंगे में स्टोन का काम काफी बारीकी से किया गया है जो उनके डांस स्टेप को और भी आकर्षक बना रहा है. सोशल मी़डिया पर उनका ये लेटेस्ट डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
सॉन्ग के शुरुआत में देवोलीना अपने हाथों से ढंके चेहरे से हटाती हुई दिखती हैं. डांस के इस शुरुआती स्टेप में देवोलीना की उंगलियों पर लगे येलो नेलपेंट और फिंगर रिंग्स आकर्षण का केंद्र बन रही है. वहीं देवोलीना की ईयर रिंग की चमक भी उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रहा है. सॉन्ग के स्टेप में एक ही जगह पर राउंड लगाती हुई देवोलीना काफी खूबसूरत दिख रही हैं.
देवोलीना इंस्टाग्राम पर अक्सर किसी ना किसी सॉन्ग पर डांस का वीडियो शेयर करती रहती हैं. देवोलीना के इस लेटेस्ट वीडियो को भी काफी लाइक्स मिल चुके हैं और लाइक्स की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही है. सोशल मीडिया लवर देवोलीना अपने फैंस के लिए समय-समय पर फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं जिसे फैंस भी काफी पसंद करते हैं. इससे पहले देवोलीना ने इंस्टाग्राम पर मिर्ची सॉन्ग पर अपने ट्रेनर के साथ डांस करती हुई वीडियो शेयर की थी जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था.
बता दें कि टीवी एक्सट्रे देवोलीना भट्टाचार्जी स्टार प्लस के शो 'साथ निभाना साथिया' में अपने अदाकारी का जौहर दिखा रही हैं. देवोलीना पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 13 का भी हिस्सा रह चुकी हैं. बिग बॉस में देवोलीना बेहतर कंटेस्टेंट रही थी.
अनीता हसनंदानी-रोहित रेड्डी ने बताया बेटे का नाम, वीडियो शेयर कर दिखाई पहली झलक
अन्य खबरें
ऑस्कर की रेस में शामिल हुई उड़िया फिल्म 'कलीरा अतीता', ये है फिल्म की कहानी
कपिल शर्मा व्हीलचेयर पर एयरपोर्ट पर आए नजर, कैमरामैन को देखकर हुए गुस्सा
जब जैकलीन फर्नांडिस की खुल गई ड्रेस की चैन, सोनम ने बचाई थी लाज- Oops Moment
अभिषेक बच्चन और यामी गौतम की 'दसवीं' फिल्म का ऐलान, शूटिंग शुरू- पोस्टर