उर्फी जावेद ने ड्रेस में ऐसी जगह लगाई कट कि लाज बचाने के लिए पहनना पड़ा कोट
- एक्ट्रेस उर्फी जावेद एक बार फिर से अपने अतरंगी फैशन को लेकर ट्रोल हो गईं. इस बार एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की थाई-हाई स्लिट ड्रेस को काट दिया, जिससे ऐसी जगह कट लग गई कि आखिरकार लाज बचाने के लिए उर्फी को ड्रेस के ऊपर कोट पहनना पड़ा, जोकि बिल्कुल मैच नहीं कर रहा है.

बिग बॉस ओटीटी फेम और एक्ट्रेस उर्फी जावेद हमेशा ही अपने ड्रेसिंग सेंस और अतरंगी फैशन स्टाइल को लेकर ट्रोल होती रहती हैं. उर्फी अक्सर अपने अच्छे खासे ड्रेस के साथ एक्सपेरिमेंट करती है और उन्हें कटा-फटा बना देती है. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया. लेकिन अफसोस हर बार एक्सपेरिमेंट कहां काम आता है. इस बार ड्रेस पर ऐसी जगह कट लग गया कि पूरी ड्रेस ही खराब हो गई. आखिरकार पब्लिक प्लेस पर जाने से पहले उर्फी को ड्रेस के ऊपर कोट पहनना पड़ा.
उर्फी ने इस बार ब्लैक कलर की थाई-हाई स्लिट गाउन पहनी. ड्रेस पर ढ़ेर सारे कटआउट देखे जा सकते हैं. इसके ऊपर उन्होंने ग्रे कलर का जैकेट पहना. इसके साथ उर्फी ने व्हाइट कलर की हाई हील्स पहनी और बालों को खुला छोड़ दिया. इस लुक में जैसे ही उर्फी पब्लिक प्लेस पर दिखीं सबकी नजरें उन्हीं पर टिकी रह गई. फोटो वीडियो वायरल होने के बाद यूर्जस ने फिर से उर्फी को कपड़ों को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया.
जॉन अब्राहम और पत्नी प्रिया कोरोना पॉजिटिव, एक्टर ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
लेकिन फैंस इस बार कपड़ों के अलावा उर्फी के हरकतों से भी खफा हो गए. दरअसल जैसे ही पैपाराजी ने कैमरे के सामने उर्फी को स्माइल करने के लिए कहा तो उर्फी उनसे कहती हैं- 'इस लुक के साथ स्माइल नहीं जाएगी'. उर्फी का ये अंदाज यूजर्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और सभी ने कमेंट में उन्हें खूब ट्रोल किया.
एक यूजर ने कहा- ‘सिर्फ स्माइल ही नहीं कपड़े भी इस लुक के साथ नहीं जाते हैं. वहीं एक और यूजर ने लिखा, ‘बहन कम से कम विंटर में तो अपने आपको सही से ढक लो, एक और ने कहा, ‘इसको कुछ कामहै कि नहीं या फिर रोज तैयार होकर फोटो क्लिक करवाने निकल जाती है.'
नए साल पर मृणाल ठाकुर ने सुनाई बुरी खबर, जर्सी एक्ट्रेस हुईं कोरोना पॉजिटिव
अन्य खबरें
जॉन अब्राहम और पत्नी प्रिया कोरोना पॉजिटिव, एक्टर ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
Video: बेटी मसाबा को नीना गुप्ता ने दी वॉर्निंग, बोलीं-'मुझे कभी बुड्ढी मत कहना'
Video: नेगेटिविटी को दूर करने में 7 बार टूटा सलमान खान के सिग्नेचर ब्रेसलेट का पत्थर
मिस्र में SRK फैन के ने की भारतीय महिला की मदद, कहा-'शाहरुख के देश से हो इसलिए भरोसा है'