बिग बॉस ओटीटी विनर प्रिया अग्रवाल के लिए बॉयफ्रेंड वरुण सूद ने रखी धमाकेदार पार्टी
- करण जौहर के शो बिग बॉस ओटीटी का फिनाले हो चुका है. इस शो की विनर बन चुकी हैं प्रिया अग्रवाल. अब जब प्रिया अग्रवाल घर के बाहर आई हैं, तो उनके बॉयफ्रेंड वरुण सूद ने धमाकेदार पार्टी दी है.

बिग बॉस ओटीटी के विनर की कल यानी 18 सितंबर की रात घोषणा हो चकु हहै. बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन की विजेता दिव्या अग्रवाल बन चुकी हैं. शो की विनर बनने के बाद जब दिव्या अग्रावल अपने घर पहुंचीं तो ग्रैंड वेलकम किया गया उनका. दिव्या अग्रवाल के जीत की खुशी में बॉयफ्रेंड वरुण सूद ने ग्रैंड पार्टी रखी है. पार्टी के दौरान वरुण सूद अपनी गर्लफ्रेंड और बिग बॉस ओटीटी विनर प्रिया अग्रवाल पर प्यार बरसाते हुए नजर आए. सोशल मीडिया पर पार्टी की वीडियो जमकर वायरल हो रही है. इतना ही नहीं बल्कि वीडियो में कई सेलेब्स भी देखने को मिल रहे हैं.
कुछ खास दोस्तों के साथ वरुण धवन में दिव्या अग्रवाल के लिए पार्टी ऑर्गेनाइज की थी. दिव्या अग्रवाल इस पार्टी के दौरीन ऑरेंज टीशर्ट और वाइट ट्राउजर्स पहने हुए नजर आए. इस पार्टी में कैजुअल लुक में सभी लोगों ने खूब मस्ती की. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में रणविजय सिंह भी दिखाई दे रहे हैं. तो वहीं दिव्या केक काटती हुई नजर आ रही हैं. बधाई हो दिव्या केक पर लिखा है. तो वहीं दिव्या के बगल में वरुण सूद बैठे हुए नजर आ रहे हैं, उन्होंने दिव्या को गले लगा रखा है.
सलमान खान संग रिश्ते पर एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी ने कह डाली ये बड़ी बात
बिग बॉस ओटीटी में छह हफ्ते रहने के बाद दिव्या अग्रवाल ने ये जीत हासिल की. फाइनलिस्ट के तौर पर दिव्या अग्रवाल के संग शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट और राकेश बापत थे. लेकिन दिव्या ने निशांत को हराते हुए ये ऐतिहासिक जीत हासिल की. तो वहीं पैसों से भरा बैग लेकर प्रतीक सहजपाल घर से बाहर आ गए, और यहां वो ओटीटी के विनर की लिस्ट से बाहर हो गए.