बिग बॉस कंटेस्टेंट मूज जट्टाना ने अपनी बाइसेक्शुएलिटी को लेकर कह डाली ये बात

Smart News Team, Last updated: Fri, 13th Aug 2021, 1:54 PM IST
  • बिग बॉस ओटीटी में इन दिनों काफी धमाल देखने को मिल रहा है. जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे नए-ट्विस्ट और टर्न दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही कंटेस्टेंट शो में आए दिन अपने बारे में नए-नए खुलासे करते हुए नजर आ रहे हैं. 
बिग बॉस कंटेस्टेंट मूज जट्टाना

वूट पर प्रसारित हो रहे बिग बॉस ओटीटी में आए दिन एक नया हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. इन दिनों बिग बॉस में जमकर लड़ाई-झगड़ा और विवाद देखने को मिल रहा है. जिसके कारण ये शो सुर्खियों में छाया हुआ है.इतना ही नहीं बल्कि आए दिन बिग बॉस के घर में पहुंचे कैंडिटेट अपने बारे में नए-नए खुलासे कर रहे हैं. शमिता शेट्टी ने बीते दिनों खुलासा करते हुए कहा था कि उन्हें निशांत भट्ट के कारण काफी असहज महसूस हुई थी. यही कारण है कि शमिता शेट्टी हमेशा ही निशांत भट्ट से दूरी बनाकर रखती हैं.

 दरअसल अब बिग बॉस की शो मूज जट्टाना ने अपनी बाइसेक्शुएलिटी को लेकर खुलकर बात की है. साथ ही मूज जट्टाना ने ये भी खुलासा किया है कि आखिर वो किससे शादी करना चाहती हैं. बिग बॉस ओटीटी में प्रतीक सेजपाल और मूज के बीच काफी शानदार बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. मूज से बाद करते हुए प्रतीक ने उनसे सेक्शुअल ओरिएंटेशन के बारे में पूजा. इस बात का जवाब देते हुए मूज ने कहा कि वो लड़कों से ज्यादा आकर्षित होते हैं. 

लता मंगेशकर, अमिताभ बच्चन समेत 15 सेलेब्स की आवाज में ये सॉन्ग आज होगा रिलीज

मूज ने साथ ही ये भी कहा कि मेरे लिए एक लड़की का भी कनेक्शन उतना ही अहम है. मूज ने बताया कि वो एक लड़की से शादी करना चाहेंगी, अगर दोनों के बीच बॉन्ड स्ट्रॉन्ग हो तब.टिक-टॉक और इंस्टाग्राम पर मूज कॉफी पॉपुलर रही हैं. अक्सर देश और समाज से जुड़े मुद्दे पर मूज अपनी राय रखती हैं. तो वहीं मूज विवादों में भी खूब रहती हैं. एक मीडिया रिपोर्ट कि मानें तो मूज एक वेबसाइट पर आधे घंटे तक लाइव न्यूड सेशन करती थीं, पैसे कमाने के लिए.

 

अन्य खबरें